भारत ने आतंकवाद को समर्थन देने वाले पाकिस्तान पर एक और बड़ा कदम उठाते हुए, उसके साथ किसी भी प्रकार के आयात पर पूर्ण प्रतिबंध लागू कर दिया है। वाणिज्य मंत्रालय द्वारा 2 मई को जारी अधिसूचना के अनुसार, यह निर्णय देश की सुरक्षा और सार्वजनिक हित को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। इस फैसले के तहत अब पाकिस्तान से न तो सीधे और न ही किसी तीसरे देश के माध्यम से कोई वस्तु भारत में मंगाई जा सकेगी।
विदेश व्यापार नीति में जोड़ा गया नया प्रावधान
इस प्रतिबंध को विदेश व्यापार नीति 2023 में एक नए नियम के रूप में शामिल किया गया है। विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) ने स्पष्ट किया है कि यदि किसी खास मामले में आयात की जरूरत महसूस होती है, तो इसके लिए केंद्र सरकार से विशेष अनुमति लेनी होगी।
आर्थिक दबाव की रणनीति भी जारी
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर आर्थिक दबाव बनाने की योजना भी शुरू कर दी है। भारत ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से पाकिस्तान को दिए जा रहे कर्ज की समीक्षा करने की मांग की है। साथ ही, पाकिस्तान को फिर से फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) की ग्रे लिस्ट में डलवाने की कोशिशें भी तेज कर दी हैं। यदि ऐसा होता है, तो इससे पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति और कमजोर हो सकती है।
पहलगाम हमला: पर्यटकों को बनाया निशाना
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में आतंकवादियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां चलाकर 26 लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी थी। हमलावर सेना की वर्दी में आए थे और उन्होंने पहले लोगों की पहचान पूछी, धर्म जानने के बाद हिंदू पर्यटकों को गोली मार दी।
टीआरएफ ने ली जिम्मेदारी
इस जघन्य हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकी संगठन 'द रेजिस्टेंस फ्रंट' (TRF) ने ली है। अमरनाथ यात्रा शुरू होने से पहले हुआ यह हमला फरवरी 2019 के पुलवामा हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में सबसे घातक आतंकी वारदात मानी जा रही है। पुलवामा हमले में सीआरपीएफ के 47 जवान शहीद हुए थे।