सीजफायर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच भारतीय सेना के तीनों विंग के महानिदेशक स्तर के अधिकारियों ने लगातार दूसरे दिन प्रेस वार्ता की। इस दौरान ऑपरेशन सिंदूर के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। एयर मार्शल एके भारती ने ब्रीफिंग की शुरुआत करते हुए बताया कि पाकिस्तानी सेना ने अब भी आतंकियों का समर्थन जारी रखा है, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने स्पष्ट किया कि भारतीय सेना की कार्रवाई केवल आतंकवादियों के खिलाफ थी।
आतंकियों को ही बनाया गया था निशाना
एयर मार्शल एके भारती ने बताया कि रविवार को भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर हमले किए थे। उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत ने केवल आतंकवादी अड्डों को निशाना बनाया था, जबकि पाकिस्तान ने भारतीय सैन्य ठिकानों को टारगेट किया। उन्होंने कहा कि 7 मई को भी भारतीय कार्रवाई का मकसद केवल आतंकियों को समाप्त करना था, जबकि पाकिस्तान ने आतंकवाद का समर्थन करना जारी रखा। एयर डिफेंस सिस्टम ने भारतीय सीमाओं की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और उसे भेदना दुश्मन के लिए असंभव था।
पाकिस्तानी मिसाइल और चीनी ड्रोन का सफाया
एयर मार्शल एके भारती ने जानकारी दी कि भारतीय सेना ने युद्ध में पुरानी तकनीक वाले हथियारों का भी कुशलता से उपयोग किया। आकाश सिस्टम के जरिए पाकिस्तान द्वारा भेजे गए ड्रोन को नष्ट कर दिया गया। इसके अलावा पाकिस्तान की पीएल-15 मिसाइल और चीन से आए ड्रोन्स को सफलतापूर्वक मार गिराया गया। भारतीय वायु सेना ने लेजर गन की मदद से पाकिस्तानी ड्रोन को निष्क्रिय किया।
एयर डिफेंस ग्रिड ने पाक हमलों को किया विफल
डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा एयरफील्ड पर किए गए हमले भारतीय एयर डिफेंस ग्रिड के सामने पूरी तरह विफल रहे। उन्होंने बताया कि एयर डिफेंस सिस्टम इतना मजबूत था कि पाकिस्तान के पास कोई मौका नहीं था। हमारी सभी एयरफील्ड सुरक्षित हैं, जबकि पाकिस्तानी एयरफील्ड की स्थिति खराब हो गई।
बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स की तारीफ
लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) की बहादुरी की भी सराहना की। उन्होंने बताया कि BSF के काउंटर अलार्म सिस्टम ने भी एयर डिफेंस सिस्टम का पूरा समर्थन किया और पाकिस्तान के इरादों को विफल कर दिया।
कविताओं के जरिए संदेश
प्रेस वार्ता के दौरान एक सवाल पूछा गया कि प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले दिखाई गई वीडियो में ‘शिव तांडव’ और राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की कविता ‘कृष्ण की चेतावनी’ का उपयोग किस तरह के संदेश का प्रतीक है?
इस पर एयर मार्शल एके भारती ने ‘रामचरित मानस’ का एक दोहा उद्धृत किया –
“विनय न मानत जलधि जड़, गए तीनि दिन बीति।
बोले राम सकोप तब, भय बिनु होइ न प्रीति।”
उन्होंने कहा कि समझदार के लिए इशारा ही काफी है।
ड्रोन हमलों पर जवाब
तुर्किये के ड्रोन को लेकर पूछे गए सवाल पर एयर मार्शल भारती ने कहा कि भारतीय सेना की स्वदेशी तकनीक और प्रशिक्षित वायु रक्षा प्रणाली ने तुर्किये के ड्रोन्स को भी बेअसर कर दिया। उन्होंने कहा कि चाहे किसी भी देश के ड्रोन हों, भारतीय सेना हर चुनौती का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है।