वाराणसी के लोहता थाना क्षेत्र के बनकट गांव में मंगलवार सुबह एक 30 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पारिवारिक विवाद और कथित प्रताड़ना से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया। मृतक की मां की शिकायत पर उसकी पत्नी, सास और पत्नी के कथित प्रेमी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया गया है।

सूचना मिलते ही अकेलवा चौकी प्रभारी और थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए। बताया जा रहा है कि युवक अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था।

क्या है पूरा मामला

बनकट का राहुल मिश्रा ने करीब पांच साल पहले लखनपुर निवासी एक युवती से प्रेम विवाह किया था। राहुल की मां रानी देवी ने आरोप लगाया कि बहू का स्थानीय युवक शुभम सिंह उर्फ ‘डेंजर’ के साथ प्रेम संबंध था, जिसकी वजह से उनके बेटे पर लगातार तलाक का दबाव बनाया जा रहा था।

परिजनों का कहना है कि आठ दिसंबर को राहुल पत्नी और बच्चे से मिलने ससुराल गया था, लेकिन पत्नी उसके साथ घर आने को तैयार नहीं हुई। इसके बाद, कथित रूप से पत्नी और उसके प्रेमी ने राहुल को दबाव में लेकर तलाक देने के लिए कहा। जब उसने इनकार किया तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई।

रानी देवी के अनुसार, मानसिक तनाव से टूटकर राहुल ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो बनाया, जिसमें उसने पत्नी, सास और शुभम को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है।

थाना प्रभारी राजबहादुर मौर्य ने बताया कि पीड़ित की मां की तहरीर के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच आगे बढ़ा रही है।