दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले से ठीक पहले भारतीय टीम ने ओडिशा के पुरी स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की। मंगलवार सुबह टीम के खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ मंदिर पहुंचे, जिनमें मुख्य कोच गौतम गंभीर भी शामिल थे। कटक के बाराबाती स्टेडियम में शाम को खेले जाने वाले मुकाबले से पहले टीम इंडिया की यह आध्यात्मिक यात्रा चर्चा में रही।

सूर्यकुमार यादव परिवार समेत पहुंचे मंदिर

टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव अपनी पत्नी देविशा शेट्टी के साथ दर्शन करने पहुंचे। उनके साथ तिलक वर्मा, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल समेत कई खिलाड़ी भी मौजूद रहे। सुरक्षा एजेंसियों ने मंदिर परिसर को पहले से ही पूरी तरह घेराबंदी कर सुरक्षित किया था, ताकि खिलाड़ियों की आवाजाही सुचारू रहे।

टी20 सीरीज से पहले बढ़ी उत्सुकता

भारत और दक्षिण अफ्रीका अब टी20 सीरीज में आमने-सामने होंगे। टेस्ट में 0-2 से हार के बाद भारत ने वनडे में 2-1 से वापसी की थी। ऐसे में माना जा रहा है कि टी20 सीरीज दोनों टीमों के लिए संतुलन साधने के साथ-साथ टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों का अहम हिस्सा है।

भारत को मिला मजबूत संयोजन

पहले मैच के लिए भारतीय टीम काफी मजबूत दिखाई दे रही है। शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह की वापसी बल्लेबाजी और तेज गेंदबाजी—दोनों विभागों को मजबूती दे रही है। टीम मैनेजमेंट इस सीरीज में नए खिलाड़ियों को भी मौका देने के संकेत पहले ही दे चुका है।

दक्षिण अफ्रीका का भी दमदार लाइनअप

दक्षिण अफ्रीका की टीम में भी डेविड मिलर और एनरिक नॉर्त्जे जैसे अनुभवी खिलाड़ियों ने वापसी की है। आईपीएल नीलामी नजदीक होने के कारण कई युवा खिलाड़ी इस सीरीज को अपने प्रदर्शन का अहम मंच मान रहे हैं।

संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह।

दक्षिण अफ्रीका: एडेन मार्करम (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, टोनी डि जॉर्जी, डेविड मिलर, कॉर्बिन बॉश, मार्को यानसेन, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्त्जे।