धारवाड़: कर्नाटक के धारवाड़ जिले में एक सरकारी प्राथमिक स्कूल से मंगलवार को दो छोटे बच्चे लापता हो गए। कक्षा 3 के छात्र तनवीर डोडमानी और लक्ष्मी करियप्पनवर लंच के बाद कक्षा में लौटे नहीं।

टीचर्स और साथी छात्रों ने बच्चों की तलाश शुरू की, लेकिन वे कहीं नहीं मिले। यह खबर फैलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। माता-पिता स्कूल पहुंचे और बच्चों के अपहरण की आशंका जताई।

CCTV फुटेज में कैद हुआ अपहरण

पास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई, जिसमें दिखा कि एक शख्स दोनों बच्चों को मोटरसाइकिल पर बैठाकर तेज रफ्तार से भाग गया। यह दृश्य देखकर माता-पिता और स्थानीय लोग सहम गए। पुलिस को तुरंत सूचना दी गई और धारवाड़ पुलिस ने बड़े पैमाने पर खोज अभियान शुरू किया।

सड़क हादसे ने बचाई बच्चों की जान

जांच में पता चला कि आरोपी धारवाड़ से उत्तर कन्नड़ जिले की ओर जा रहा था। दंडेली के पास मोटरसाइकिल का नियंत्रण खो गया और यह दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना के दौरान दोनों बच्चे सुरक्षित रहे, जबकि आरोपी गंभीर रूप से घायल हो गया।

स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चों को सुरक्षित माता-पिता के हवाले कर दिया। बच्चों को चोट नहीं आई थी, लेकिन वे काफी डरे हुए थे।

आरोपी का दावा

पुलिस ने आरोपी की पहचान करीम मेस्ट्री के रूप में की। उसने पूछताछ में कहा कि उसका उद्देश्य बच्चों को स्थानीय मेला उलवी चेन्नबसवेश्वर जत्रा ले जाना था। हालांकि पुलिस ने इस दावे को संदिग्ध माना और मामले की आगे जांच शुरू कर दी। करीम को गंभीर चोटों के कारण सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस ने बताया कि अगर मोटरसाइकिल दुर्घटना नहीं हुई होती तो बच्चे कहां ले जाए जाते, यह कहना मुश्किल है। हादसे ने ही बच्चों की जान बचाई।

बच्चों के सुरक्षित लौटने के बाद उनके माता-पिता ने राहत की सांस ली और उन्हें गले लगाकर रो पड़े। फिलहाल बच्चे घर पर सुरक्षित हैं।