अलाप्पुझा। केरल के अलाप्पुझा जिले में सड़क दुर्घटना में एक भिखारी की मौत हो गई, लेकिन उसके पास मिली भारी नकदी ने स्थानीय प्रशासन और अधिकारियों को हक्का-बक्का कर दिया।

चारुम्मूट और आस-पास के इलाकों में लंबे समय से भीख मांगकर जीविका चलाने वाले इस व्यक्ति को सोमवार रात सड़क हादसे का शिकार माना गया। स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल के रिकॉर्ड के अनुसार, उसने अपना नाम अनिल किशोर बताया, लेकिन अस्पताल से वह बिना किसी को बताए चला गया।

अगले दिन मंगलवार सुबह, वह एक दुकान के पास मृत पाया गया। उसके पास एक कंटेनर बरामद हुआ, जिसे स्थानीय पंचायत सदस्य फिलिप उम्मान की मौजूदगी में खोला गया। जांच में यह खुलासा हुआ कि कंटेनर में 45 लाख रुपये से अधिक की नकदी रखी थी। इसमें प्रतिबंधित 2000 रुपये के नोटों के साथ विदेशी मुद्रा भी शामिल थी।

स्थानीय लोग और अधिकारी दोनों इस रकम को देखकर स्तब्ध रह गए। पुलिस ने बताया कि नकदी प्लास्टिक के डिब्बों में सुरक्षित रखी गई थी। गांव के लोग कहते हैं कि किशोर रोजाना केवल खाने-पीने के लिए भीख मांगता था और किसी ने यह कल्पना भी नहीं की थी कि उसके पास इतनी बड़ी रकम होगी।

पुलिस का कहना है कि चाहे किशोर के परिवार के कोई सदस्य दावा करने के लिए आगे आए या नहीं, इस नकदी को अदालत में जमा कर दिया जाएगा।