गुजरात के राजकोट जिले में शुक्रवार सुबह भूकंप की हलचल ने लोगों को दहशत में डाल दिया। जेतपुर, धोराजी, उपलेटा और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ ही घंटों के भीतर एक के बाद एक कई बार धरती हिलती महसूस की गई। लगातार झटकों के कारण लोग अपने घरों से बाहर निकलकर खुले स्थानों और खेतों की ओर दौड़ पड़े।
इंस्टीट्यूट ऑफ सिस्मोलॉजिकल रिसर्च (ISR) के अनुसार, सुबह 6:19 बजे क्षेत्र में सबसे तेज झटका दर्ज किया गया, जिसकी तीव्रता 3.8 मापी गई। इसके बाद सुबह 8:34 बजे तक कुल सात बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। बार-बार आए इन झटकों से पूरे इलाके में भय का माहौल बन गया।
सुबह के दौरान दर्ज किए गए झटकों का विवरण इस प्रकार रहा—
6:19 बजे 3.8 तीव्रता का सबसे मजबूत झटका आया।
6:56 बजे 2.9 तीव्रता का झटका महसूस हुआ।
6:58 बजे धरती 3.2 तीव्रता से कांपी।
7:10 और 7:13 बजे लगातार दो झटके आए, दोनों की तीव्रता 2.9 रही।
7:33 बजे 2.7 तीव्रता का हल्का झटका दर्ज किया गया।
इसके बाद 8:34 बजे एक और कंपन महसूस किया गया।
आईएसआर की रिपोर्ट के मुताबिक, इन सभी भूकंपों का केंद्र उपलेटा से लगभग 27 से 30 किलोमीटर पूर्व-उत्तरपूर्व दिशा में स्थित था। झटकों की गहराई 6 किलोमीटर से लेकर करीब 14 किलोमीटर के बीच रिकॉर्ड की गई। उल्लेखनीय है कि इससे एक रात पहले भी इसी क्षेत्र में 3.3 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था।
लगातार आ रहे झटकों के चलते जेतपुर, धोराजी और उपलेटा पंथक के कई गांवों में लोग एहतियातन घरों में रुकने के बजाय सड़कों और खुले इलाकों में जमा हो गए। हालांकि, अब तक किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है। प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।