इंदौर के रालामंडल इलाके में शुक्रवार तड़के एक भीषण सड़क दुर्घटना ने खुशियों को मातम में बदल दिया। तेज रफ्तार से जा रही एक कार नियंत्रण खो बैठी और सामने चल रहे ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई। इस हादसे में मध्यप्रदेश के पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन की पुत्री प्रेरणा बच्चन सहित तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई है।
जन्मदिन की पार्टी से लौटते समय हुआ हादसा
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, कार में सवार चारों दोस्त अपने मित्र प्रखर कासलीवाल का जन्मदिन मनाकर घर लौट रहे थे। वाहन प्रखर ही चला रहा था। मृतकों में प्रेरणा बच्चन, प्रखर कासलीवाल और मनसिंधु शामिल हैं। बताया जा रहा है कि प्रेरणा की शादी आने वाले समय में तय थी। हादसे में घायल युवती अनुष्का को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
सुबह करीब सवा पांच बजे की घटना
पुलिस के अनुसार यह दुर्घटना सुबह लगभग 5:15 बजे हुई। टक्कर की तीव्रता इतनी अधिक थी कि तीनों युवकों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। हादसे की खबर मिलते ही राजनीतिक जगत से जुड़े लोग और परिजन मौके पर पहुंचने लगे। पूर्व मंत्री बाला बच्चन को भी घटना की जानकारी दे दी गई है और वे इंदौर के लिए रवाना हो चुके हैं।
ट्रक चालक फरार, जांच में जुटी पुलिस
रालामंडल थाना पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। पुलिस ने संभावित मार्गों पर नाकेबंदी कर दी है और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि फरार चालक को जल्द पकड़ा जा सके।