लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार और भाजपा शासित राज्यों पर तीखा हमला बोला है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अमेरिकी टैरिफ नीति को लेकर निशाना साधने के बाद, शुक्रवार को उन्होंने एक लंबा बयान जारी कर भाजपा पर भ्रष्टाचार और सत्ता के दुरुपयोग के गंभीर आरोप लगाए।
राहुल गांधी ने कहा कि देशभर में भाजपा की ‘डबल इंजन’ सरकारों ने आम जनता की जिंदगी को तहस-नहस कर दिया है। उनके अनुसार सत्ता के अहंकार और भ्रष्टाचार का जहर पार्टी की राजनीति में ऊपर से नीचे तक फैल चुका है।
भ्रष्टाचार और सत्ता का दुरुपयोग
राहुल गांधी ने पोस्ट में लिखा कि भाजपा के सिस्टम में गरीब, मजदूर और मध्यमवर्ग केवल आंकड़े बनकर रह गए हैं। ‘विकास’ के नाम पर चल रहे वसूली तंत्र ने जनता को पूरी तरह हाशिए पर धकेल दिया है। उन्होंने उत्तराखंड की अंकिता भंडारी हत्या का हवाला देते हुए पूछा कि सत्ता संरक्षण किस वीआईपी को बचा रहा है और कानून कब सभी के लिए समान होगा।
यूपी और इंदौर के मामलों का जिक्र
राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के उन्नाव कांड और इंदौर में जहरीले पानी की समस्याओं को भी उजागर किया। उनका कहना था कि इन जगहों पर सत्ता के गर्व में अपराधियों को बचाया गया और जनता को न्याय के लिए भारी कीमत चुकानी पड़ी। उन्होंने गुजरात, हरियाणा और दिल्ली में दूषित पानी और बीमारियों के खतरे का मुद्दा भी उठाया।
अरावली पर्वत और प्राकृतिक संसाधनों पर आलोचना
राजस्थान की अरावली पर्वतमाला और प्राकृतिक संसाधनों के दोहन पर राहुल गांधी ने कहा कि अरबपतियों के लालच के कारण नियमों की अनदेखी हो रही है। पहाड़ काटे जा रहे हैं, जंगल उजाड़े जा रहे हैं और जनता को मिल रहा है प्रदूषण, आपदाएं और स्वास्थ्य संबंधी संकट।
सरकारी लापरवाही और विकास की हकीकत
राहुल गांधी ने सरकारी अस्पतालों और स्कूलों की स्थिति का हवाला देते हुए कहा कि बच्चों की मौत, गिरती छतें, पुल और सड़कें धंसना, और ट्रेन हादसे – ये सभी भ्रष्टाचार और लापरवाही का परिणाम हैं। भाजपा सरकार इन घटनाओं पर केवल फोटो-ऑप और औपचारिक मुआवजा देती है।
‘डबल इंजन’ केवल अमीरों के लिए
राहुल गांधी ने मोदी सरकार के ‘डबल इंजन’ मॉडल को केवल अरबपतियों के हित में चलने वाला बताते हुए कहा कि आम जनता के लिए यह विकास नहीं, बल्कि तबाही की रफ्तार है, जो रोज किसी न किसी की जिंदगी पर असर डाल रही है।