गाजियाबाद। मेरठ रोड स्थित वर्धमानपुरम पुलिस चौकी के नजदीक एक ढाबे पर भोजन की स्वच्छता को लेकर गंभीर मामला सामने आया है। यहां रोटियां तैयार करते समय एक युवक द्वारा उन पर थूकने का आरोप लगा है, जिसके बाद वही रोटियां ग्राहकों को परोस दी गईं।
बताया जा रहा है कि गुरुवार को ढाबे पर मौजूद कुछ लोगों ने युवक की इस हरकत का वीडियो बना लिया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वह रोटियां बनाते समय उन पर थूकता है और फिर तंदूर में सेंककर परोस देता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
मामले की जानकारी मिलते ही मधुबन बापूधाम थाना पुलिस ने संज्ञान लिया और वीडियो के आधार पर आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। आरोपी की पहचान जावेद अंसारी निवासी मुरादनगर के रूप में हुई है।
एसीपी कवि नगर सूर्यबली मौर्य ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच के बाद युवक की गिरफ्तारी की गई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि जिस ढाबे पर यह घटना हुई, वह ‘ए-वन चिकन प्वाइंट’ नाम से संचालित है और इसका मालिक वसीम बताया जा रहा है। घटना के वक्त मालिक मौके पर मौजूद था या नहीं, इसकी पड़ताल की जा रही है।
पुलिस ने ढाबे के लाइसेंस, खाद्य सुरक्षा मानकों और संचालन से जुड़ी अन्य जानकारियों की भी जांच शुरू कर दी है। पूरे मामले से संबंधित रिपोर्ट नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग को भी भेजी जा रही है, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके।