सोनीपत: मल्हा माजरा गांव में बुधवार देर रात करीब आधे घंटे तक खौफ और बेबसी का साया पसरा रहा। कड़ाके की ठंड के बीच लूट की नीयत से घर में घुसे बदमाशों ने एक मां की आंखों के सामने उसके 26 वर्षीय बेटे साहिल की चाकू मारकर हत्या कर दी। खून से लथपथ साहिल फर्श पर तड़पता रहा और सदमे में आई मां सुनीता कुछ पल तक कुछ समझ ही नहीं पाईं।

डीसीपी क्राइम नरेंद्र कादियान के अनुसार, बदमाश रात करीब एक बजे मकान के पिछले हिस्से से दीवार के सहारे चढ़कर अंदर दाखिल हुए। इस कारण घर के आगे लगे सीसीटीवी कैमरों में उनकी गतिविधियां रिकॉर्ड नहीं हो सकीं। पुलिस को आशंका है कि वारदात से पहले आरोपियों ने इलाके की रेकी की थी।

दरवाजे पर आवाज सुनकर सबसे पहले सुनीता बाहर आईं। इसी दौरान बदमाशों ने दरवाजा तोड़ते हुए घर में घुसपैठ कर ली। चार बदमाशों में से एक ने चेहरा ढका हुआ था, जबकि बाकी तीन खुले चेहरे थे। उन्होंने बिना किसी हिचक के सुनीता के सामने साहिल के सीने में चाकू घोंप दिया। वार के बाद साहिल वहीं गिर पड़ा।

इसके बाद बदमाशों ने सुनीता को एक कमरे में बंद कर दिया और करीब 35 मिनट तक घर के अलग-अलग कमरों में लूटपाट करते रहे। इस दौरान वे लगातार सुनीता को धमकाते रहे। घबराई मां ने जब चीखना-चिल्लाना शुरू किया तो बदमाशों ने पकड़े जाने के डर से कमरे का दरवाजा खोल दिया, बाहर से जालीदार गेट बंद किया और फरार हो गए।

जाली का गेट खोलकर बाहर निकलीं सुनीता ने जब बेटे को खून में लथपथ देखा तो वह बदहवास होकर ऊपर पहली मंजिल पर रहने वाले किराएदार के कमरे की ओर दौड़ीं। इसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और साहिल को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बदमाश घर से मोबाइल फोन और कार की चाबी भी ले गए।

पहले पति को खोया, अब बेटे की हत्या ने तोड़ दिया सब कुछ

सुनीता के पति राजेश का दो साल पहले दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। पति की मौत के बाद उन्होंने किसी तरह बेटों के सहारे जीवन संभाला, लेकिन अब इस वारदात ने उन्हें ऐसा दर्द दे दिया है, जिसे भर पाना मुश्किल है।

किराएदार को क्यों नहीं लगी भनक?

घटना के वक्त मकान की पहली मंजिल पर महेंद्रगढ़ निवासी किराएदार हितेश मौजूद था। बताया गया है कि वह काम से लौटकर सो गया था। वारदात के काफी देर बाद जब सुनीता उसे जगाने पहुंचीं, तब गांव वालों को घटना की जानकारी मिली। लोगों के मन में सवाल है कि दरवाजा टूटने, अलमारियां खंगालने और चीख-पुकार के बावजूद किराएदार को कुछ सुनाई क्यों नहीं दिया।

सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

साहिल की हत्या के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है। ग्रामीणों का कहना है कि सुनसान इलाकों में रहने वाले परिवारों की सुरक्षा को लेकर यह घटना गंभीर सवाल खड़े करती है। लोगों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

14 दिनों में चार हत्याएं, बढ़ी चिंता

सोनीपत जिले में बीते 14 दिनों में हत्या की चार घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिनमें से दो मामलों का पुलिस खुलासा कर चुकी है। इनमें कहीं लूट तो कहीं अवैध संबंध हत्या की वजह बने हैं।

  • 26 दिसंबर 2025: गांव सलीमसर टराली में दिनदहाड़े उषा (55) की हत्या, गहने लूटे गए।

  • 1 जनवरी: गन्नौर के राजपुर गांव में सेवानिवृत्त एसआई दलबीर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार।

  • 6 जनवरी: कामी रोड स्थित आशीर्वाद गार्डन में केयरटेकर रामकिशन की हत्या, अवैध संबंध सामने आए।

  • 12 सितंबर 2025 के अधजले शव मामले में जनवरी में बड़ा खुलासा, कई आरोपी गिरफ्तार।

  • 7 जनवरी: गोहाना के विचपड़ी गांव में लापता रामफल मामले में हत्या की धाराएं जोड़ी गईं।