जाति जनगणना कराने के केंद्र के फैसले पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि आज राहुल गांधी इसका श्रेय लेना चाहते हैं और कह रहे हैं कि मेरे दबाव में ऐसा हुआ. उन्होंने कहा कि आपकी पार्टी की सरकार लंबे समय तक केंद्र में रही. पार्टी की बात तो छोड़िए, आपके परिवार से तीन प्रधानमंत्री हुए हैं. अगर आप देश में जाति आधारित जनगणना इतनी ही चाहते थे तो आपको इसे पहले ही करा लेना चाहिए था.

चिराग पासवान ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि आपने जातीय जनगणना को राजनीतिक हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया और सिर्फ लोगों की भावनाओं को भड़काने का काम किया. आज हमारी सरकार ने इस मांग को पूरा किया है. उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री सही समय पर सही फैसला लेने के लिए जाने जाते हैं.

लोकसभा के समय लेते ये फैसला

चिरागपासवान ने कहा कि विपक्ष कह रहा है कि हमने बिहार चुनाव को देखते हुए यह फैसला लिया है, लेकिन क्या पूरे देश में केवल एक राज्य के चुाव के लिए ये फैसला बिल्कुल भी नहीं लिया गया है. अगर यह फैसला चुनाव के नजरिए से लेना होता तो हम यह फैसला लोकसभा चुनाव से पहले ही ले लेते. उन्होंने कहा कि ये प्रधानमंत्री की कार्यशैली का हिस्सा है.

https://twitter.com/ANI/status/1917841173051498720

जाति जनगणना कराने के केंद्र के फैसले पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि हमने यह फैसला लिया है और अभी और काम करना बाकी है. राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े कई अहम मुद्दे हैं जिन पर हमें काम करना है. राष्ट्र सुरक्षा से जुड़े विषयों पर काम करना है. हमारे प्रधानमंत्री देश की भावनाओं से जुड़ा हर फैसला जरूर लेंगे. उन्होंने कहा कि मैं या मेरा गठबंधन कतई इस होड़ में नहीं हैं कि हमें इसका श्रेय लेना है. उन्होंने ये साफ किया कि कई बार आपलोग कहते हैं कि बीजेपी और हमारी पार्टी में मतभेद है, लेकिन ऐसा नहीं है.