दिल्ली में हालिया बम धमाके के बाद महानगरी एक्सप्रेस में “पाक जिंदाबाद” और “12/11 को रेल धमाके” जैसे आपत्तिजनक संदेश मिलने से हड़कंप मच गया। मध्य प्रदेश के जबलपुर स्टेशन पर रेल सुरक्षा बल (RPF) ने ट्रेन की सघन जांच की।

डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते ने ट्रेन के प्रत्येक कोच की जांच की। शौचालय, सीटों के नीचे रखे सामान और अन्य संभावित स्थानों को ध्यान से देखा गया। जांच के दौरान कोई संदिग्ध या खतरनाक सामग्री नहीं मिली। करीब 20 मिनट की जांच के बाद ट्रेन को सुरक्षित मानते हुए रवाना किया गया।

आरपीएफ पोस्ट प्रभारी राजीव खरब ने बताया कि बुधवार सुबह मुंबई से वाराणसी जा रही महानगरी एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 22177) के जनरल कोच के शौचालय में आपत्तिजनक संदेश लिखा पाया गया था। इसके बाद भुसावल और इटारसी में भी ट्रेन की सुरक्षा जांच की गई।

जांच और सुरक्षा कारणों से ट्रेन जबलपुर लगभग पौन घंटे देर से पहुंची। यहां भी प्रत्येक डिब्बे की बारीकी से जांच की गई और यात्रियों से पूछताछ की गई। अधिकारियों ने यात्रियों को आश्वस्त किया कि ट्रेन अब पूरी तरह सुरक्षित है और किसी भी प्रकार का खतरा नहीं है।