संसद में घुसपैठ के मास्टरमाइंड ललित झा की टीएमसी नेता तापस रॉय के साथ कथित तस्वीर सामने आई है। इस तस्वीर को भाजपा नेता सुकांत मजूमदार ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है और इसकी जांच कराने की मांग की है। बता दें कि संसद में घुसपैठ के बाद से ही घटना का मास्टरमाइंड ललित झा फरार चल रहा था लेकिन बीती रात आरोपी ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। वहीं घटना को लेकर राजनीतिक पार्टियों में जुबानी जंग तेज हो गई है। 

पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया। इस पोस्ट में जो तस्वीर थी, वो कथित तौर पर संसद हमले के मास्टरमाइंड ललित झा की सेल्फी थी, जिसमें टीएमसी नेता तापस रॉय और कुछ अन्य लोग दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर के साथ सुकांत मजूमदार ने लिखा कि 'हमारे लोकतंत्र के मंदिर पर हमले के मास्टरमाइंड ललित झा का टीएमसी नेता तापस रॉय के साथ संबंध रहा है....क्या ये सबूत काफी नहीं है इसकी जांच के लिए?' 

भाजपा के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने भी इसे लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि 'टीएमसी का ललित झा के साथ कनेक्शन है, जो कि संसद में सुरक्षा चूक मामले में वांछित है। अब उसकी टीएमसी नेताओं के साथ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इस पूरे मामले में अभी तक जो मिला है, उसमें कांग्रेस, सीपीआई और अब टीएमसी के लिंक पाए गए हैं।' अमित मालवीय ने लिखा कि 'क्या यह स्वभाविक नहीं है कि विपक्षी गठबंधन ने मौजूदा सरकार को कमजोर बताने के लिए संसद पर हमला कराया हो?' बता दें कि अमित मालवीय का यह ट्वीट गुरुवार का है और अब ललित झा ने दिल्ली पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है।