दिसंबर में भारत आएंगे पुतिन, क्रेमलिन ने की पुष्टि

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दिसंबर में भारत का दौरा करेंगे। इसकी पुष्टि क्रेमलिन ने कर दी है। इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पुतिन की मुलाकात चीन के तियानजिन में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन के दौरान होगी। यह जानकारी क्रेमलिन के विदेश नीति सलाहकार यूरी उशाकोव ने शुक्रवार को दी।

इस साल अमेरिका द्वारा रूस से तेल खरीद पर भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने के बाद, पुतिन ने पीएम मोदी को फोन किया था। इस दौरान मोदी ने उन्हें साल के अंत में भारत में होने वाले वार्षिक द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन में आमंत्रित किया। क्रेमलिन ने अब इस निमंत्रण की पुष्टि कर दी है।

प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति पुतिन दोनों 31 अगस्त से 1 सितंबर तक चीन में एससीओ शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। उशाकोव ने बताया कि 1 सितंबर को एससीओ प्लस बैठक के तुरंत बाद दोनों नेताओं की आमने-सामने पहली मुलाकात होगी, हालांकि वे फोन के माध्यम से लगातार संपर्क में रहे हैं। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच विशेष रणनीतिक साझेदारी है, जिसकी शुरुआत दिसंबर 2010 में हुई थी और इस साल इसकी 15वीं वर्षगांठ है। इस बैठक में दिसंबर में पुतिन की भारत यात्रा की तैयारियों पर भी चर्चा होगी।

इसी महीने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने मॉस्को का दौरा कर प्रधानमंत्री मोदी की ओर से पुतिन को भारत आने का निमंत्रण दिया था, जिसे पुतिन ने स्वीकार कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here