नई दिल्ली: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि वायु प्रदूषण का खामियाजा आम लोग अपने स्वास्थ्य पर चुकाते आ रहे हैं। उन्होंने जनता से इस मुद्दे पर अपने अनुभव साझा करने की अपील की और स्पष्ट किया कि इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता और न ही अगली सर्दियों तक टाला जा सकता है।

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर लॉन्च किए गए ऑनलाइन मंच "आवाज भारत की" के माध्यम से लोगों को अपनी चिंताओं और अनुभव साझा करने के लिए आमंत्रित किया।

राहुल गांधी ने कहा, "हम वायु प्रदूषण के भारी प्रभाव का सामना कर रहे हैं—अपनी सेहत और आर्थिक स्थिति दोनों पर। करोड़ों भारतीय हर दिन इससे प्रभावित हो रहे हैं। बच्चे और बुजुर्ग इस समस्या से सबसे अधिक परेशान हैं। रोज़गार और आम मजदूरी करने वाले लोगों की जिंदगी पर भी इसका गहरा असर पड़ा है।"

उन्होंने आगे कहा, "इस चुनौती को केवल अगली सर्दियों तक टालकर नहीं रखा जा सकता। बदलाव की शुरुआत अपनी आवाज उठाने से होती है। वायु प्रदूषण ने आपको या आपके परिवार को कैसे प्रभावित किया है, इसे साझा करें। आपकी आवाज़ महत्वपूर्ण है और इसे उठाना मेरा फर्ज है।"