सबरीमाला मंदिर से सोना चोरी किए जाने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत बड़े स्तर पर कार्रवाई शुरू की। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु में एक साथ कई जगहों पर तलाशी ली जा रही है। यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत की जा रही है।
बताया जा रहा है कि करीब 21 ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। इनमें बेंगलुरु स्थित मुख्य आरोपी उन्नीकृष्णन पोट्टी से जुड़े परिसर और त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड (TDB) के पूर्व अध्यक्ष ए. पद्मकुमार से संबंधित स्थान भी शामिल हो सकते हैं।
एफआईआर के बाद ईडी की एंट्री
ईडी ने केरल पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर के आधार पर हाल ही में इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था। यह मामला राजनीतिक रूप से भी संवेदनशील माना जा रहा है। फिलहाल इसकी मुख्य जांच केरल उच्च न्यायालय की निगरानी में राज्य की विशेष जांच टीम (SIT) कर रही है।
किस आरोप की हो रही जांच
जांच एजेंसियां मंदिर से जुड़ी कई कथित गड़बड़ियों की पड़ताल कर रही हैं। इनमें सरकारी पदों का दुरुपयोग, प्रशासनिक लापरवाही और भगवान अयप्पा मंदिर की बहुमूल्य धरोहरों से सोना निकालने की कथित साजिश शामिल है।
एसआईटी की जांच खास तौर पर मंदिर के द्वारपालक देवताओं की सोने से मढ़ी तांबे की प्लेटों और श्रीकोविल (गर्भगृह) के दरवाजों के फ्रेम से सोना हटाए जाने से जुड़े आरोपों पर केंद्रित है।