कांग्रेस नेता शशि थरूर एक बार फिर चर्चा में हैं। राहुल गांधी की अगुवाई में लोकसभा सांसदों की बैठक हुई, लेकिन तिरुवनंतपुरम से सांसद थरूर इसमें मौजूद नहीं थे। पार्टी सूत्रों का कहना है कि उन्होंने पहले ही अपनी गैरहाज़िरी की जानकारी दे दी थी। बैठक से चंडीगढ़ से सांसद मनीष तिवारी भी दूर रहे।

थरूर की एक्स (ट्विटर) टाइमलाइन से पता चलता है कि बैठक से ठीक पहले की रात वह कोलकाता में प्रभा खेतान फाउंडेशन के एक कार्यक्रम में शामिल थे। इसी बीच यह भी सवाल उठने लगे कि हाल ही में 1 दिसंबर को हुई कांग्रेस की रणनीतिक समूह की बैठक से भी थरूर क्यों दूर रहे। इस पर उन्होंने साफ कहा था कि उस दिन वह केरल से दिल्ली लौटते समय फ्लाइट में थे और बैठक मिस करना उनकी मंशा नहीं थी।

सोनिया गांधी की अध्यक्षता में हुई उस बैठक में शीतकालीन सत्र की रणनीति पर चर्चा की जानी थी। थरूर की लगातार दो बैठकों से अनुपस्थिति को लेकर राजनीतिक गलियारों में कयास जारी हैं। हालांकि, थरूर के दफ़्तर ने स्पष्ट किया कि सांसद अपनी 90 वर्षीय मां के साथ हवाई यात्रा कर रहे थे, जिसके चलते उनका समय पर दिल्ली पहुंच पाना संभव नहीं था। वहीं, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल भी केरल में स्थानीय निकाय चुनाव प्रचार में व्यस्त होने के कारण बैठक में शामिल नहीं हो सके।