गोवा के शिरगांव गांव में आयोजित वार्षिक श्री लैराई देवी जत्रा के दौरान शुक्रवार देर रात अचानक मची भगदड़ में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और राहत टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए गोवा मेडिकल कॉलेज और मापुसा स्थित नॉर्थ गोवा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

चश्मदीदों के अनुसार, भीड़ अचानक बेकाबू हो गई और लोग एक-दूसरे पर गिरते-पड़ते जान बचाने की कोशिश करने लगे, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई। फिलहाल भगदड़ के कारणों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन शुरुआती जानकारी के अनुसार अव्यवस्थित भीड़ प्रबंधन के चलते यह हादसा हुआ।

इस दुखद घटना पर गोवा कांग्रेस ने शोक जताया है। पार्टी ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।