शेफाली जरीवाला का निधन, मीका और राहुल वैद्य समेत सेलेब्स ने जताया गहरा शोक

फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री की जानी-मानी हस्ती शेफाली जरीवाला का 42 साल की उम्र में निधन हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी मौत कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुई। यह दुखद खबर उनके मेकअप आर्टिस्ट ने अमर उजाला से बातचीत में पुष्टि की। शेफाली के निधन की खबर से मनोरंजन जगत में शोक की लहर दौड़ गई है और कई सेलेब्स ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

सेलेब्स ने जताया शोक
गायक मीका सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया में लिखा, “मैं बहुत स्तब्ध और दुखी हूं। हमारी प्यारी स्टार और अच्छी दोस्त अब हमारे बीच नहीं रहीं।”
गायक राहुल वैद्य ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेफाली को याद करते हुए कहा, “रेस्ट इन पीस शेफाली… आप बहुत जल्दी हमें छोड़ गईं।”
अभिनेता अली गोनी ने भी इंस्टाग्राम पर शेफाली की फोटो साझा करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी और “रेस्ट इन पीस” लिखा।

इतनी थी नेटवर्थ

शेफाली जरीवाला भले ही ज्यादा काम नहीं कर रही थीं, उसके बाद भी उनके पास करोड़ों रुपयों की दौलत थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मौजूदा समय में उनकी कुल नेटवर्थ एक मिलीयन डॉलर थी. अगर इसे रुपए में कंवर्ट कर दिया जाए तो 8.54 करोड़ बैठेगी. खास बात तो ये है कि भले ही वो फिल्मों से दूर थीं. लेकिन उनकी ब्रैंड वैल्यू में कोई ​कमी देखने को नहीं मिली थी. अब वह कई तरह के शोज में दिखाई दे रही थी. जिसके लिए वो लाखों रुपए चार्ज कर रही थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार व​ह एक शो के लिए 10 लाख रुपए से लेकी 25 लाख रुपए तक चार्ज कर रही थीं. खास बात तो ये है कि ये चार्ज सिर्फ 35 से 40 मिनट के परफॉर्मेंस का था.

कांटा लगा की कितनी थी फीस?

साल 2002 में आया म्यूजिक वीडिया कांटा लगा की लीड मॉडल में आई शेफाली जरीवाला रातोंरात स्टार बन गई थी. उन्होंने पुराने हिट गानों को नए अंदाज में पेश करने का नया ट्रेंड सेट भी किया. खास बात तो ये है कि उन्हें इस गाने के लिए कुछ हजार रुपए ही फीस मिली थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शेफाली जरीवाला को इस गाने के लिए उस समय 7 हजार रुपए फीस दी गई थी. लेकिन इस वीडियो सॉन्ग के हिट हो जाने के बाद उनकी फीस लाखों रुपए पर पहुंच गई थी. इस वीडिया के हिट हो जाने के बाद उन्हें कई फिल्मों के ऑफर भी आए थे.

Read News: कार से कैश, घर में मिनी बार… एसीबी अफसर पर खुद रिश्वतखोरी के गंभीर आरोप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here