कांग्रेस पर निशाना: भाजपा सांसद ने विदेशी फंडिंग को लेकर उठाए गंभीर सवाल

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने सोमवार को कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अतीत में पार्टी के कई नेताओं को सोवियत रूस से आर्थिक सहयोग मिला था। उन्होंने इस संबंध में अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए के एक 2011 के सार्वजनिक दस्तावेज का हवाला देते हुए एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट साझा किया।

निशिकांत दुबे ने दावा किया कि कांग्रेस के दिवंगत वरिष्ठ नेता एच.के.एल. भगत के नेतृत्व में 150 से अधिक सांसदों को तत्कालीन सोवियत रूस से वित्तीय सहायता प्राप्त हुई थी और ये नेता कथित तौर पर रूसी हितों के एजेंट के रूप में काम कर रहे थे।

उन्होंने आरोप लगाया कि उस समय मीडिया का भी एक हिस्सा रूस के प्रभाव में था। दुबे ने लिखा कि दस्तावेज में यह उल्लेख है कि रूस ने भारत में अपने पक्ष में 16,000 खबरें प्रकाशित करवाई थीं। उस दौर में लगभग 1,100 रूसी खुफिया एजेंसी से जुड़े लोग भारत में सक्रिय थे, जो विभिन्न क्षेत्रों—ब्यूरोक्रेसी, व्यापार, राजनीतिक दलों और नीति निर्माताओं—को प्रभावित करने का प्रयास कर रहे थे।

भाजपा सांसद ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस की एक पूर्व प्रत्याशी सुभद्रा जोशी ने चुनाव प्रचार के लिए जर्मन सरकार से पांच लाख रुपये प्राप्त किए थे और चुनाव हारने के बाद इंडो-जर्मन फोरम की अध्यक्ष बनीं। उन्होंने सवाल उठाया, “क्या यह लोकतंत्र है या फिर विदेशी ताकतों के इशारों पर चलने वाला देश?”

दुबे ने कांग्रेस से इस विषय पर जवाब देने की मांग की और पूछा कि क्या इस प्रकरण की विस्तृत जांच की जानी चाहिए।

Read News: सुप्रीम कोर्ट से ललित मोदी को झटका, बीसीसीआई से जुर्माना भरवाने की याचिका खारिज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here