नई दिल्ली। अवैध घुसपैठियों के मुद्दे पर भाजपा और कांग्रेस के बीच बयानबाजी तेज हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज असम में कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि यह पार्टी राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में लिप्त है और अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को असम में बसाना चाहती है। मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस केवल अपना वोट बैंक मजबूत करने में लगी है और आम जनता की परवाह नहीं करती।

पीएम मोदी ने कहा, "कांग्रेस मतदाता सूची में संशोधन का विरोध कर रही है क्योंकि वह सिर्फ सत्ता हथियाना चाहती है। भाजपा सरकार असमिया लोगों की पहचान, भूमि और गौरव की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।"

इसके जवाब में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि पीएम मोदी का यह बयान विपक्ष पर दोष डालने की कोशिश है। खरगे ने कहा, "केंद्र और असम में उनकी सरकार है। अगर सुरक्षा देने में वे असफल होते हैं, तो विपक्ष पर दोष डालना उचित नहीं है। हम देशहित में कदम उठाएंगे, लेकिन किसी घुसपैठी या आतंकवादी का समर्थन नहीं करेंगे।"