हैदराबाद। तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने दिसंबर महीने को राज्य और कांग्रेस के लिए ‘चमत्कारिक’ करार दिया है। शनिवार को सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि दिसंबर खुशियों, उम्मीद और बड़े बदलावों का संदेश लेकर आता है।

सोनिया गांधी और तेलंगाना:
मुख्यमंत्री ने 9 दिसंबर को विशेष दिन बताते हुए कहा कि इसी दिन कांग्रेस नेता सोनिया गांधी का जन्मदिन है और इसी तारीख को अलग तेलंगाना राज्य के गठन की प्रक्रिया की घोषणा हुई थी। रेवंत रेड्डी ने कहा कि सोनिया गांधी ने युवाओं के संघर्ष और बलिदान को समझते हुए तेलंगाना को अलग राज्य का दर्जा दिलाया।

यीशु मसीह की शिक्षाओं का जिक्र:
कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि उनकी सरकार जनसेवा के मार्ग पर चल रही है। उन्होंने अपनी सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में ईसाई मिशनरियों के योगदान की सराहना की।

सियासी विवाद:
हालांकि, सीएम के इस बयान ने राजनीतिक विवाद भी खड़ा कर दिया। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की तारीफ पर विपक्षी दलों बीजेपी और बीआरएस ने आलोचना की। बीजेपी ने सीएम के भाषण का एक हिस्सा सोशल मीडिया पर साझा कर लिखा कि सोनिया गांधी के योगदान के कारण ही अब क्रिसमस मनाया जा रहा है।

बीआरएस ने भी आरोप लगाया कि तेलंगाना माता की प्रतिमा का डिजाइन कांग्रेस सरकार ने सोनिया गांधी को खुश करने के लिए बदला। उल्लेखनीय है कि 9 दिसंबर 2009 को तत्कालीन गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने अलग तेलंगाना राज्य के गठन की प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की थी, जो सोनिया गांधी के जन्मदिन से भी मेल खाती है।