प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नागरिकों से स्वदेशी उत्पाद खरीदकर त्योहार मनाने की अपील की और 140 करोड़ भारतीयों की मेहनत और नवाचार का जश्न मनाने की बात कही। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि इस त्योहारी मौसम को हम सभी 140 करोड़ भारतीयों की कड़ी मेहनत, रचनात्मकता और नवाचार के साथ सेलिब्रेट करें। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे भारतीय उत्पाद खरीदें और गर्व से कहें – “यह स्वदेशी है।”

प्रधानमंत्री ने त्योहारों के दौरान अपनी खरीदारी को सोशल मीडिया पर साझा करने का भी अनुरोध किया। उनका कहना था कि इस तरह लोग दूसरों को भी लोकल उत्पाद खरीदने के लिए प्रेरित करेंगे।

माय गवर्नमेंट इंडिया अकाउंट के जरिए पीएम मोदी ने इस अभियान को आगे बढ़ाते हुए कहा कि इस दिवाली केवल स्वदेशी उत्पाद खरीदें और स्थानीय कारीगरों का समर्थन करें। प्रधानमंत्री ने देशवासियों से अपनी खरीदारी या उत्पाद निर्माता के साथ सेल्फी साझा करने को कहा, ताकि “Vocal for Local” अभियान और मजबूत हो।

पीएम मोदी की अपील से देशभर के हस्तशिल्पकार और छोटे व्यवसायियों में उत्साह की लहर दौड़ गई है। मिट्टी के दीये बनाने वाले कारीगरों ने कहा कि प्रधानमंत्री की बात ने उन्हें नई उम्मीद दी है और अब ग्राहक भी पूछ रहे हैं कि “यह Made in India है न?” सोशल मीडिया पर #SwadeshiSelfie और #VocalForLocal हैशटैग तेजी से ट्रेंड कर रहे हैं। लोग हाथ से बने दीये, कपड़े, मिठाइयां और सजावट के साथ अपनी सेल्फी साझा कर रहे हैं। कई मशहूर हस्तियों ने भी इस अभियान में भाग लेकर लोगों को स्वदेशी उत्पादों के प्रति जागरूक किया।