दक्षिण 24 परगना। गणतंत्र दिवस की सुबह पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के नजीराबाद इलाके में एक थर्मोकोल गोदाम में भीषण आग लग गई। इस घटना में अब तक तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। कई परिवारों ने बताया कि उनके सदस्य अभी भी लापता हैं, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
घटना का दृश्य भयावह
सूत्रों के अनुसार, गोदाम में लगी आग इतनी तेजी से फैल गई कि देखते ही देखते उसने विकराल रूप धारण कर लिया और आसपास के इलाके में भीषण तबाही मचा दी।
तीन शव बरामद, पहचान नहीं हो सकी
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि नरेंद्रपुर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले नजीराबाद इलाके में लगी आग को सात घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू में किया गया। घटनास्थल पर पुलिस और दमकल कर्मियों द्वारा तलाशी अभियान चलाया गया, जिसमें तीन शव बरामद किए गए।
बरुईपुर जिले के पुलिस एसपी शुभेंदु कुमार ने कहा कि शव इतने बुरी तरह जल चुके थे कि फिलहाल उनकी पहचान नहीं हो सकी है। उन्होंने यह भी बताया कि आग में और कितने लोग फंसे या मारे गए, यह तब साफ हो पाएगा जब मलबा पूरी तरह हट जाएगा। शुरुआती जानकारी के अनुसार छह लोग लापता बताए गए थे, लेकिन अन्य लोगों का पता नहीं चल सका है।
दमकल की 12 गाड़ियां लगी आग बुझाने में
सूचना मिलने के बाद मौके पर दमकल की 12 गाड़ियां भेजी गईं और लगभग सात घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया गया। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। गोदाम में रखा सारा सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया है। आग में हुए नुकसान का फिलहाल आकलन किया जा रहा है।