नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ संबंधी आरोपों पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल पर निशाना साधते हुए कहा कि जो नेता चुनाव के समय देश में रहते ही नहीं, वे जीत की उम्मीद कैसे कर सकते हैं।

रिजिजू ने कहा, “जब बिहार में मतदान चल रहा है, राहुल गांधी हरियाणा चुनाव की बात कर रहे हैं। कभी कंबोडिया, कभी थाईलैंड तो कभी कोलंबिया चले जाते हैं। विदेशों से जो प्रेरणा लेकर आते हैं, वही यहां आकर फैलाते हैं। जनता का समय बर्बाद करने से बेहतर है कि वे तथ्यों पर बात करें।”

राहुल गांधी ने बुधवार को दावा किया था कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में करीब 25 लाख फर्जी वोटर पंजीकृत थे और हर आठवां मतदाता नकली था। इस पर भाजपा ने कहा कि कांग्रेस अपनी हार का ठीकरा अब ‘वोट चोरी’ पर फोड़ रही है।

केंद्रीय मंत्री ने तंज कसते हुए कहा, “राहुल गांधी ने कहा था कि ‘हाइड्रोजन बम’ फोड़ेंगे, लेकिन अब तक उनका बम फटा ही नहीं। जब एग्जिट पोल उनके पक्ष में आते हैं, तो वे उन्हें सही बताते हैं, और जब विरोध में आते हैं तो उन्हें गलत ठहराते हैं।”

रिजिजू ने आगे कहा कि भाजपा की ताकत उसके अनुशासन और कार्यकर्ता तंत्र में है। उन्होंने कहा, “हम 24 घंटे जनता के बीच रहते हैं, यही कारण है कि जनता हम पर भरोसा करती है। मतदाता सूची सबके सामने है, और गड़बड़ी होने पर शिकायत की पूरी प्रक्रिया तय है। लेकिन राहुल गांधी मुद्दों से नहीं, अफवाहों से राजनीति करते हैं।”

उन्होंने कांग्रेस की हालत पर भी टिप्पणी की और कहा, “कांग्रेस के अपने नेता कह रहे हैं कि जब तक राहुल गांधी पार्टी के नेता रहेंगे, कांग्रेस की वापसी नामुमकिन है।”