कोलकाता। बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के डोमकल क्षेत्र में शुक्रवार को एक घर में हुए बम विस्फोट में एक महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान सिद्धातुन खातून के रूप में की गई है।

पुलिस ने मामले में मृतका के पति गफूर मंडल को हिरासत में लिया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि विस्फोट की तीव्रता बेहद अधिक थी।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, महिला घर के एक हिस्से से धान लाने के दौरान विस्फोट की चपेट में आ गई और गंभीर रूप से जल गई। उसे तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने बताया कि घर में बम किस मकसद से रखा गया था, इसकी जांच की जा रही है और सभी पहलुओं पर ध्यान दिया जा रहा है।