अहमदाबाद में 12 जून को हुए एक भीषण विमान हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या 171, जो अहमदाबाद से लंदन के लिए रवाना हुई थी, उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद बीजे मेडिकल कॉलेज की हॉस्टल बिल्डिंग से टकरा गई। इस दर्दनाक दुर्घटना में 241 यात्रियों की जान चली गई। मृतकों में एक होनहार क्रिकेटर भी शामिल थे, जिनकी असमय मृत्यु से खेल जगत में गहरा शोक व्याप्त है।

क्रैश में उभरते क्रिकेटर की भी गई जान

इस हादसे में 23 वर्षीय क्रिकेटर दृढ़ पटेल का भी निधन हो गया। वह इंग्लैंड के लीड्स मोडर्नियन्स क्रिकेट क्लब के एक प्रतिभाशाली ऑलराउंडर थे और हडर्सफील्ड यूनिवर्सिटी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में मास्टर्स की पढ़ाई कर रहे थे। दृढ़ ने हालिया सीज़न में क्लब के लिए 312 रन बनाए थे और 29 विकेट लेकर टीम की सफलता में अहम भूमिका निभाई थी। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी और स्मार्ट गेंदबाज़ी ने उन्हें स्थानीय क्रिकेट सर्कल में लोकप्रिय बना दिया था।

दृढ़ की प्रतिभा और सपने अधूरे रह गए

पटेल मूल रूप से गुजरात से थे और खेल व शिक्षा के क्षेत्र में देश का नाम रोशन करने का सपना संजोए हुए थे। वे खेल और पढ़ाई के बीच बेहतरीन संतुलन बनाए हुए थे। उनके दोस्त, कोच और साथी खिलाड़ी उनकी मेहनत, अनुशासन और जुनून की सराहना करते थे। क्लब प्रबंधन ने उनकी मौत पर गहरा शोक जताते हुए कहा कि दृढ़ एक समर्पित खिलाड़ी थे और उनका जाना अपूरणीय क्षति है।

यह हादसा न केवल दृढ़ पटेल के परिवार के लिए, बल्कि पूरे खेल समुदाय के लिए एक गहरी पीड़ा छोड़ गया है। एक होनहार जीवन यूं अचानक थम जाना, सभी को व्यथित कर गया।