भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली वनडे रैंकिंग में फिर से शीर्ष स्थान पर पहुंच गए हैं। आईसीसी की ताजा रैंकिंग में कोहली ने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ते हुए नंबर-1 बल्लेबाज का खिताब हासिल किया है। रोहित इस बार तीसरे स्थान पर हैं, जबकि न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल दूसरे नंबर पर हैं। कोहली और मिचेल के बीच महज एक रैटिंग अंक का अंतर है, कोहली 785 अंक के साथ शीर्ष पर हैं, वहीं मिचेल के 784 अंक हैं।

53 महीने बाद वापसी
37 वर्षीय कोहली जुलाई 2021 के बाद पहली बार वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचे हैं। उनकी शानदार फॉर्म ने इस वापसी में अहम भूमिका निभाई। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्होंने आखिरी वनडे में नाबाद 74 रन बनाए थे। इसके बाद पिछली चार पारियों में उन्होंने क्रमश: 135, 102, 65 और 93 रन बनाए। वडोदरा में न्यूजीलैंड के 300 रन के लक्ष्य को पार करने में उनकी पारी निर्णायक साबित हुई।

पहली बार 2013 में बने नंबर-1
कोहली ने पहली बार अक्टूबर 2013 में वनडे रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज का खिताब जीता था। यह उनके लिए 11वां मौका है जब वे शीर्ष स्थान पर पहुंचे हैं। अब तक उन्होंने कुल 825 दिन तक नंबर-1 का स्थान बनाए रखा, जो किसी भी भारतीय खिलाड़ी के लिए सबसे लंबा और दुनिया में 10वां सबसे लंबा रिकॉर्ड है।

नंबर-1 रैंक पर सबसे लंबे समय तक रहने वाले खिलाड़ी

खिलाड़ीदिन
विव रिचर्ड्स2306
ब्रायन लारा2079
माइकल बेवन1361
बाबर आजम1359
एबी डिविलियर्स1356
डीन जोन्स1161
कीथ फ्लेचर1101
हाशिम अमला1047
ग्रेग चैपल998
विराट कोहली825

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 28,000 रन पूरे किए
कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 28,000 रन पूरे किए। यह उपलब्धि उन्होंने स्पिनर आदित्य अशोक की गेंद पर जोरदार शॉट लगाकर हासिल की। इस रिकॉर्ड के साथ कोहली सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा के बाद यह आंकड़ा हासिल करने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए। खास बात यह है कि उन्होंने यह मुकाम सिर्फ 624 पारियों में छू लिया, जिससे वे इस उपलब्धि तक पहुंचने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बन गए।

अन्य भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन
वनडे रैंकिंग में कप्तान शुभमन गिल पांचवें और श्रेयस अय्यर 10वें स्थान पर बने हुए हैं। वहीं, विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल एक स्थान ऊपर बढ़कर 11वें नंबर पर आ गए हैं। गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने पांच स्थान की छलांग लगाकर 15वें नंबर पर जगह बनाई है।