भारत की महिला क्रिकेट टीम के वर्ल्ड कप जीतने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया की एक क्रिकेटर ने टीम इंडिया से खेलने की इच्छा जताई है। ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर अमांडा वेलिंगटन ने हाल ही में ताजमहल पर अपने पंजाबी मंगेतर हमराज के साथ सगाई की और भारत के प्रति अपने लगाव का खुलकर इज़हार किया।

अमांडा वेलिंगटन ने बताया कि उन्हें भारत की संस्कृति, भोजन और संगीत से गहरा लगाव है। उन्होंने कहा, "मुझे भारत बहुत पसंद है। यहां का स्पाइसी खाना और पारंपरिक संस्कृति मुझे आकर्षित करती है। मैं हिंदी सीख रही हूं और मंदिर भी जाती हूं।"

अमांडा, जिन्होंने 2018 और 2022 में ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे वर्ल्ड कप जीता था, ने खुलासा किया कि शादी के बाद वे भारत की नागरिकता भी लेने की योजना बना रही हैं। उन्होंने कहा, "हमराज से शादी के बाद अगर मुझे दोहरी नागरिकता मिलती है, तो मैं भारत के लिए खेलना पसंद करूंगी।"

तीन साल से ऑस्ट्रेलिया के लिए कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेलने वाली अमांडा फिलहाल घरेलू क्रिकेट में सक्रिय हैं और उन्होंने WPL 2026 ऑक्शन में भी अपना नाम दर्ज कराया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही उन्हें भारतीय महिला टी20 लीग में खेलने का मौका मिलेगा।

दिलचस्प बात यह है कि अमांडा का भारत से जुड़ाव केवल क्रिकेट तक सीमित नहीं है। हाल ही में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में पंजाबी गायक दलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में हिस्सा लिया और उनके साथ मंच साझा किया। इस मौके पर उन्होंने दलजीत को अपनी टीम एडिलेड स्ट्राइकर्स की जर्सी भेंट की।

भारत के प्रति अपने प्रेम और क्रिकेट के जुनून के चलते अमांडा वेलिंगटन अब भारतीय क्रिकेट फैंस के बीच तेजी से लोकप्रिय होती जा रही हैं।