नई दिल्ली। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने टी20 विश्व कप के दौरान भारत में मैच न खेलने की मांग की है और अब इस पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के साथ बातचीत होने वाली है। बांग्लादेश ने खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताते हुए मैचों के स्थान में बदलाव की संभावना का हवाला दिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, मंगलवार को प्रस्तावित चर्चा में आईसीसी संभवतः बीसीबी से अनुरोध करेगी कि टीम अपने निर्धारित ग्रुप मैच भारत में ही खेले।
टी20 विश्व कप का आगाज 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका में होगा। बांग्लादेश को अपने चार ग्रुप मैचों में से तीन कोलकाता और एक मुंबई में खेलना है। कोलकाता में वेस्टइंडीज (7 फरवरी), इटली (9 फरवरी) और इंग्लैंड (14 फरवरी) के खिलाफ मुकाबले होंगे, जबकि मुंबई में नेपाल (17 फरवरी) के खिलाफ खेला जाएगा। बांग्लादेश को ग्रुप सी में इटली, नेपाल, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के साथ रखा गया है।
बीसीबी ने आईसीसी को पहले ही पत्र लिखकर अनुरोध किया था कि बांग्लादेश के मुकाबले भारत की बजाय श्रीलंका में आयोजित किए जाएं। बोर्ड ने बताया कि वह बांग्लादेश सरकार की सलाह पर यह कदम उठा रहा है, जिसमें खिलाड़ियों और नागरिकों की सुरक्षा पर चिंता जताई गई थी। हालांकि, बांग्लादेश सरकार ने अभी तक कोई आधिकारिक यात्रा सलाह या प्रतिबंध जारी नहीं किया है।
भारत और बांग्लादेश के बीच विवाद आईपीएल के दौरान तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) से बाहर किए जाने के बाद शुरू हुआ। केकेआर ने उसे 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन बीसीसीआई के निर्देश पर उसे टीम से हटाना पड़ा। यही घटना बीसीबी और भारतीय क्रिकेट अधिकारियों के बीच रिश्तों में खिंचाव का कारण बनी।
आईसीसी ने अभी तक इस मुद्दे पर सार्वजनिक बयान नहीं दिया है। आईसीसी के वरिष्ठ अधिकारी, जिनमें अध्यक्ष जय शाह भी शामिल थे, सोमवार को मुंबई स्थित बीसीसीआई मुख्यालय में बैठक में इस मामले पर विचार-विमर्श कर रहे थे। बांग्लादेश की ओर से बोर्ड अध्यक्ष अमिनुल इस्लाम और मुख्य कार्यकारी अधिकारी निजामुद्दीन चौधरी को आईसीसी और सरकार के साथ बातचीत के लिए अधिकृत किया गया है।