बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने भारत में टी20 विश्व कप 2026 के मैच खेलने को लेकर अपना रुख स्पष्ट कर दिया है। बोर्ड का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ओर से आग्रह किए जाने के बावजूद उसकी सुरक्षा संबंधी चिंताएं बरकरार हैं और फिलहाल भारत में मुकाबले खेलने पर सहमति नहीं बन पाई है। हालांकि, बीसीबी ने यह भी कहा है कि समाधान निकालने के लिए आईसीसी के साथ बातचीत जारी रखी जाएगी।

आईसीसी सूत्रों के अनुसार विश्व कप का कार्यक्रम पहले ही तय हो चुका है और सभी टीमों को उसी शेड्यूल के अनुसार खेलना होगा। वैश्विक क्रिकेट संस्था ने भारत में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भरोसा जताया है, लेकिन बांग्लादेश बोर्ड इससे संतुष्ट नजर नहीं आ रहा है।

मंगलवार को आईसीसी और बीसीबी के बीच इस मुद्दे पर फिर चर्चा हुई। बैठक के दौरान आईसीसी ने बांग्लादेश से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया, लेकिन बोर्ड ने एक बार फिर अपनी चिंताओं को सामने रखा। बीसीबी ने कहा कि खिलाड़ियों, अधिकारियों और सहयोगी स्टाफ की सुरक्षा उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसी आधार पर वह भारत न जाने के फैसले पर कायम है।

वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हुई इस बैठक में बीसीबी अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम, सीईओ निजामुद्दीन चौधरी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। बोर्ड ने स्पष्ट किया कि वह आईसीसी के साथ मिलकर किसी व्यावहारिक समाधान पर पहुंचने को तैयार है, लेकिन मौजूदा परिस्थितियों में भारत यात्रा को लेकर आश्वस्त नहीं है।

बीसीबी ने यह भी दोहराया कि उसने आईसीसी से आग्रह किया है कि बांग्लादेश के मैच भारत के बजाय किसी अन्य स्थान पर आयोजित करने पर विचार किया जाए। तय कार्यक्रम के अनुसार, बांग्लादेश को लीग चरण में कोलकाता में तीन और मुंबई में एक मुकाबला खेलना है, जिस पर अब भी असमंजस बना हुआ है।