ढाका (बांग्लादेश): बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) 2026 के उद्घाटन मैच से कुछ ही क्षण पहले ढाका कैपिटल्स के सहायक कोच महबूब अली जाकी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। यह दुखद घटना शनिवार को सिलहट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में राजशाही वॉरियर्स के खिलाफ मैच की तैयारियों के दौरान हुई।
मैदान पर ही हादसा
जाकी अचानक बीमार पड़ गए और मैदान पर गिर पड़े। तुरंत वहां मौजूद चिकित्सा कर्मियों ने उन्हें सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) दी और उन्हें एम्बुलेंस से नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। ढाका कैपिटल्स ने आधिकारिक बयान में पुष्टि की कि जाकी को गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती कराया गया, लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद भारतीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे उनका निधन हो गया।
खिलाड़ियों ने दी श्रद्धांजलि
अपने शांत स्वभाव और खेल की गहरी समझ के लिए जाने जाने वाले जाकी ने टूर्नामेंट से कुछ ही दिन पहले मीडिया के साथ अपनी टीम की तैयारियों पर चर्चा की थी। उनके निधन की खबर के बाद ढाका कैपिटल्स और राजशाही वॉरियर्स के खिलाड़ी मैच से पहले एक मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
बांग्लादेश क्रिकेट के जाने-माने नाम
महबूब अली जाकी बांग्लादेश क्रिकेट में एक प्रतिष्ठित कोच थे। बीपीएल 2026 में ढाका कैपिटल्स के सहायक कोच के रूप में कार्य करते हुए उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के खेल विकास विभाग में तेज गेंदबाजी कोच की भूमिका भी निभाई। वे 2020 में अंडर-19 विश्व कप जीतने वाली टीम के तेज गेंदबाजी कोच भी थे।
बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने जाकी के निधन पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें उनके शुरुआती पेशेवर दिनों से जाना जाता है और उनका अंतिम समय क्रिकेट मैदान पर उनके प्रिय काम में बीता। शाकिब ने जाकी के परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं भी व्यक्त की हैं।