चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए न्यूजीलैंड की टीम का एलान हो गया है। इस टीम की अगुआई मिचेल सैंटनर करेंगे। वहीं, वनडे स्क्वॉड में केन विलियम्सन, लोकी फर्ग्यूसन और डेवोन कॉनवे की वापसी हुई है। ये तीनों न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं थे। विलियम्सन और कॉनवे दक्षिण अफ्रीकी टी20 लीग में खेल रहे हैं, तो फर्ग्यूसन बिग बैश लीग का हिस्सा हैं।

बोल्ट और साउदी दोनों टीम में नहीं
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने एक अनुभवी टीम चुनी है। बीन सीयर्स को भी मौका दिया गया है। वह श्रीलंका के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में चोट की वजह से टीम का हिस्सा नहीं थे। न्यूजीलैंड ने इस सीरीज में श्रीलंका को 2-1 से हराया था। यह काफी समय बाद पहला आईसीसी टूर्नामेंट होगा, जिसमें ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी, दोनों एक साथ टीम का हिस्सा नहीं होंगे। इन दोनों के डेब्यू के बाद से शायद ही ऐसा कभी हुआ है। बोल्ट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।

ओरुर्के और स्मिथ को मिला मौका
टीम में तेज गेंदबाज विलियम ओरुर्के और नाथन स्मिथ को भी शामिल किया गया है। कोच हैरी स्टीड ने कहा कि वह एक ऐसी टीम चाहते थे, जिसमें अनुभव और गहराई हो। स्टीड ने कहा, 'हमारे पास कई क्वालिटी प्लेयर्स हैं। हमारे लिए टीम चुनना आसान नहीं था।' सैंटनर पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट में टीम की कमान संभालेंगे।

सैंटनर की कप्तानी में पहला आईसीसी टूर्नामेंट
पिछले साल दिसंबर में उन्हें न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने सीमित ओवर क्रिकेट का कप्तान बनाया था। सैंटनर, विलियम्सन और टॉम लाथम, ये सभी 2017 में हुए पिछले चैंपियंस ट्रॉफी में टीम का हिस्सा थे। न्यूजीलैंड की टीम अपने अभियान की शुरुआत 19 फरवरी को टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में पाकिस्तान के खिलाफ करेगी। यह मैच कराची में खेला जाएगा। इसके बाद टीम बांग्लादेश और भारत से भिड़ेगी।

न्यूजीलैंड टीम: मिचेल सेंटनर (कप्तान), विल यंग, डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियम्सन, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, टॉम लाथम, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, नाथन स्मिथ, मैट हेनरी, लोकी फर्ग्यूसन, बेन सियर्स, विल ओ'रुर्के।