कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) को बेंगलुरु के प्रतिष्ठित एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल 2026 के मैच आयोजित करने की अनुमति कर्नाटक सरकार ने दे दी है। यह फैसला गृह विभाग द्वारा गठित विशेष टास्क फोर्स की रिपोर्ट की समीक्षा के बाद लिया गया, जिसमें स्टेडियम की तैयारियों और सुरक्षा प्रबंधों का निरीक्षण किया गया।
सरकार ने केएससीए पर जताया भरोसा
केएससीए प्रवक्ता विनय मृत्युंजय ने बताया, “हमें खुशी है कि गृह विभाग ने हमें अंतरराष्ट्रीय और आईपीएल मैच आयोजित करने की अनुमति दे दी है। यह अनुमति विशेष शर्तों के पालन पर निर्भर है, जिसे हम पूरी तरह से लागू करेंगे।”
पिछली बार की त्रासदी के बाद क्रिकेट की वापसी
चिन्नास्वामी स्टेडियम में पिछले साल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के आईपीएल ट्रॉफी जश्न के दौरान हुए भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई थी। जांच में पाया गया कि भीड़ प्रबंधन के अभाव के कारण यह हादसा हुआ। इस घटना के बाद स्टेडियम में सभी मैच स्थगित कर दिए गए थे।
केएससीए ने एक्सपर्ट रिव्यू कमेटी को विस्तृत रोडमैप प्रस्तुत किया है, जिसमें सुरक्षा, सुरक्षा कर्मियों और भीड़ नियंत्रण के सभी उपाय शामिल हैं। संघ ने यह भी स्पष्ट किया है कि वे इन सभी मानकों का पूरी तरह पालन करेंगे।
तकनीकी और प्रबंधकीय उपाय
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद की अगुवाई वाली नई स्टेट एसोसिएशन टीम विभिन्न सरकारी एजेंसियों के साथ मिलकर मैचों को सुरक्षित रूप से स्टेडियम में लाने की तैयारी कर रही है। इस बीच, आरसीबी ने अपने कुछ मैचों को पुणे और रायपुर में स्थानांतरित करने की योजना को फिलहाल रोक दिया है।
आरसीबी ने 300–350 एआई कैमरों को स्टेडियम में लगाने का सुझाव दिया है, जिससे भीड़ पर निगरानी रखी जा सके। इसके लिए अनुमानित ₹4.5 करोड़ का खर्च प्रस्तावित किया गया है। अंतिम निर्णय जल्द ही केएससीए प्रबंध समिति की बैठक में लिया जाएगा।
इन सभी व्यवस्थाओं के साथ, चिन्नास्वामी स्टेडियम आईपीएल 2026 के लिए तैयार है और अब दर्शकों के लिए सुरक्षित और नियंत्रित माहौल सुनिश्चित किया जाएगा।