राजकोट का मैदान एक बार फिर भारतीय टीम के लिए शुभ साबित नहीं हुआ। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। 284 रन का लक्ष्य देने के बावजूद भारतीय गेंदबाज विपक्षी टीम को रोकने में नाकाम रहे और न्यूजीलैंड ने 7 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया।

इस जीत के नायक डैरेल मिचेल रहे, जिन्होंने दबाव भरे हालात में शानदार शतक जड़ा। उनके साथ विल यंग ने 87 रनों की संयमित पारी खेलते हुए टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। भारत की ओर से केएल राहुल का नाबाद शतक भी टीम को हार से नहीं बचा सका।

मिचेल-यंग की साझेदारी ने बदला मैच का रुख
लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत धीमी रही। हर्षित राणा ने डेवॉन कॉनवे को 16 रन पर आउट कर भारत को शुरुआती सफलता दिलाई, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा ने हेनरी निकल्स को पवेलियन भेजा। इन दो झटकों के बाद लगा कि भारतीय टीम मुकाबले में वापसी कर सकती है, लेकिन डैरेल मिचेल ने विल यंग के साथ मिलकर 162 रनों की मजबूत साझेदारी कर मैच का पासा पलट दिया। मिचेल ने 96 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और भारत के खिलाफ हालिया वनडे मुकाबलों में अपना दबदबा एक बार फिर साबित किया।

गेंदबाजी में भारत रहा फीका
न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों की सराहना के साथ यह भी सच है कि भारतीय गेंदबाज अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर सके। मध्य ओवरों में कुलदीप यादव काफी महंगे साबित हुए और अपने 10 ओवर में 82 रन खर्च कर बैठे। मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा भी दबाव बनाने में सफल नहीं रहे।

राहुल की शानदार पारी भी नहीं आई काम
भारतीय पारी में केएल राहुल अकेले मजबूत स्तंभ की तरह खड़े नजर आए। उन्होंने पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 87 गेंदों में अपने वनडे करियर का आठवां शतक जड़ा और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। हालांकि, उनके नाबाद 112 रन भी जीत दिलाने के लिए पर्याप्त नहीं साबित हुए।

इस हार के साथ ही तीन मैचों की वनडे सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है। अब 18 जनवरी को इंदौर में होने वाला तीसरा और निर्णायक मुकाबला सीरीज के विजेता का फैसला करेगा।