रांची में गुरुवार देर रात भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के लिए एक खुशनुमा नज़ारा उभर आया। सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी खुद कार चलाते हुए दिखे, जबकि उनके साथ अगली सीट पर टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली बैठे थे। वीडियो सामने आते ही इंटरनेट पर यह नज़ारा छा गया और फैन्स ने इसे “री-यूनियन ऑफ द ईयर” का नाम दे दिया।
टीम इंडिया जब भी रांची में मैच खेलने आती है, धोनी से मिलने खिलाड़ियों का उनके घर पहुंचना एक तरह की परंपरा बन चुकी है। इस बार भी यही सिलसिला जारी रहा। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए रांची पहुंची भारतीय टीम के कई खिलाड़ी धोनी के आवास पर डिनर के लिए पहुंचे, जिनमें ऋषभ पंत और ऋतुराज गायकवाड़ भी शामिल थे।
MS Dhoni personally drove his car to drop Virat Kohli back at the hotel after dinner.🥺❤️ pic.twitter.com/sEHdZT1EGt
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) November 27, 2025
⭐ सोशल मीडिया पर फैंस की भावनाओं का सैलाब
MS Dhoni personally drove his car to drop Virat Kohli back at the hotel after dinner.🥺❤️ pic.twitter.com/sEHdZT1EGt
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) November 27, 2025डिनर के बाद धोनी और कोहली को एक ही कार में निकलते हुए देखा गया। कुछ रिपोर्टों में दावा किया गया कि धोनी खुद कोहली को टीम होटल तक छोड़ने गए, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। बावजूद इसके, दोनों दिग्गजों को साथ देखकर प्रशंसकों को पुराने दिनों की याद ताज़ा हो गई, जब दोनों बल्लेबाज़ मैदान पर मिलकर भारत के लिए कई यादगार जीतें दिलाते थे।
स्टार स्पोर्ट्स ने भी वीडियो साझा करते हुए इसे “री-यूनियन ऑफ द ईयर” बताया। वहीं, पंत और ऋतुराज के धोनी के घर में प्रवेश करते हुए वीडियो भी खूब चर्चित रहा।
⭐ कोहली की फॉर्म में वापसी, उम्मीदें बढ़ीं
हालिया ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत भले मुश्किल रही हो, लेकिन अंतिम मैच में 74* रन की नाबाद पारी खेलकर कोहली ने शानदार वापसी की थी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनका रिकॉर्ड पहले से ही बेहतरीन रहा है—31 मैचों में 1504 रन और 65.39 का औसत। इस बीच उन्होंने पांच शतक और आठ अर्धशतक भी लगाए हैं।
वनडे करियर में 305 मैचों में 14,255 रन और 51 शतक जड़कर कोहली इस प्रारूप में सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बन चुके हैं।
⭐ गिल और अय्यर चोटिल, टीम पर बढ़ा दबाव
भारत को इस सीरीज में नियमित वनडे कप्तान शुभमन गिल और उपकप्तान श्रेयस अय्यर की सेवाएं नहीं मिलेंगी। गिल को कोलकाता टेस्ट के दौरान गर्दन में चोट लगी थी और वह फिलहाल मुंबई में मेडिकल जांच से गुजर रहे हैं। वहीं, अय्यर को सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान एक कैच लेते समय चोट लगी थी।
इन दोनों खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में कोहली पर जिम्मेदारी और बढ़ गई है।
⭐ राहुल के नेतृत्व में वनडे सीरीज का आगाज़
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 30 नवंबर को रांची में खेला जाएगा। दूसरा मैच 3 दिसंबर को रायपुर और अंतिम वनडे 6 दिसंबर को विशाखापत्तनम में होगा।
गिल और अय्यर के बाहर होने से टीम की कमान केएल राहुल के हाथों में सौंपी गई है। राहुल अब तक 88 वनडे में 3092 रन बना चुके हैं और एक भरोसेमंद बल्लेबाज़ और प्रभावी कप्तान के रूप में उभरे हैं।
⭐ टीम इंडिया का स्क्वॉड
रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, ऋतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल।