वडोदरा। सोफी डिवाइन की नाबाद 50 रन की शानदार पारी और राजेश्वरी गायकवाड़ के तीन विकेटों की दमदार गेंदबाजी की बदौलत गुजरात जायंट्स ने यूपी वॉरियर्स को 45 रनों से हराकर अहम जीत दर्ज की। यह जीत गुजरात के लिए छह मैचों में तीसरी रही, जबकि यूपी वॉरियर्स को इस सीजन में चौथी हार का सामना करना पड़ा।
यूपी वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात जायंट्स ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 153 रन बनाए। सोफी डिवाइन ने 42 गेंदों में दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 50 रन बनाए। उनके अलावा बेथ मूनी ने 34 गेंदों में 38 रन की उपयोगी पारी खेली।
154 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए यूपी की शुरुआत बेहद धीमी रही। टीम 17.3 ओवर में केवल 108 रन पर ऑलआउट हो गई। शुरुआती झटकों से उबर न पाने के कारण चार बल्लेबाज 60 रन के भीतर ही पवेलियन लौट गए। टीम की ओर से फोबे लिचफील्ड ने 32 और क्लो ट्रायोन ने नाबाद 30 रन बनाए।
गुजरात की जीत में राजेश्वरी गायकवाड़ की गेंदबाजी निर्णायक रही। उन्होंने 3 विकेट लेकर टीम को सधी हुई सफलता दिलाई और विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को लगातार परेशान किया।