पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) ने रविवार को अपने 2025 के पदाधिकारियों के नामों की घोषणा करते हुए हर्ष वर्धन को नए अध्यक्ष के रूप में चुना। 26 साल की उम्र में हर्ष वर्धन BCA के इतिहास के सबसे युवा अध्यक्ष बन गए हैं। उन्हें निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया।
हर्ष वर्धन के नेतृत्व में बीसीए में नई ऊर्जा और बदलाव की उम्मीद जताई जा रही है। उन्होंने राकेश तिवारी का स्थान लिया, जिनका नाम हाल ही में कुछ विवादों में आया था।
इस नए चयन के साथ ही अन्य पदाधिकारियों की भी घोषणा हुई। प्रिया कुमारी उपाध्यक्ष, जियाउल आरिफिन सचिव, अभिषेक नंदन कोषाध्यक्ष और रोहित कुमार संयुक्त सचिव बनाए गए। इसके अलावा, राजेश कुमार को कमिटी ऑफ मैनेजमेंट (जिला प्रतिनिधि) और ज्ञानेश्वर गौतम को गवर्निंग काउंसिल का सदस्य चुना गया।
चुनाव की प्रक्रिया रिटायर्ड आईएएस अधिकारी एम. मोदस्सिर की देखरेख में सम्पन्न हुई, जिन्होंने निर्वाचन अधिकारी के रूप में कार्य किया।
बीसीए ने बयान जारी करते हुए कहा, “हम बिहार क्रिकेट के सभी हितधारकों द्वारा दिखाए गए विश्वास और समर्थन से अभिभूत हैं। हमारी प्राथमिकता जमीनी स्तर पर क्रिकेट को मजबूत करना, बुनियादी ढांचा तैयार करना और राज्य भर के युवा क्रिकेटरों के लिए अवसर पैदा करना है। हम मिलकर बिहार क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
साथ ही बीसीए ने यह भी घोषणा की कि पुरुष सीनियर और पुरुष अंडर-23 चयन ट्रायल तथा प्रिपरेशन कैंप 30 सितंबर 2025 से पटना के मोइन-उल-हक स्टेडियम में शुरू होंगे। खिलाड़ियों को 29 सितंबर 2025 को शाम 4 बजे तक स्टेडियम में रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है।