भारतीय महिला क्रिकेटर जेमिमा रॉड्रिग्स ने विमेन्स बिग बैश लीग (WBBL) के बाकी सीजन में वापसी न करने का फैसला किया है। यह निर्णय उन्होंने अपनी साथी खिलाड़ी स्मृति मंधाना और उनके परिवार के स्वास्थ्य संकट के समय उनके साथ रहने के लिए लिया।
कुछ सप्ताह पहले स्मृति मंधाना की शादी 23 नवंबर को म्यूजिक कंपोजर पलाश मुछाल से तय थी, लेकिन उनके पिता और पलाश दोनों की स्वास्थ्य स्थिति बिगड़ने के कारण शादी स्थगित करनी पड़ी। जेमिमा, जो ब्रिस्बेन हीट के लिए खेल रही थीं, भारत लौटकर स्मृति के साथ रहने का विकल्प चुन रही हैं।
ब्रिस्बेन हीट के सीईओ टेरी स्वेंसन ने कहा कि क्लब जेमिमा के निर्णय का सम्मान करता है और उनकी तथा मंधाना परिवार की भलाई के लिए शुभकामनाएं देता है।
मैदान और बाहर दोनों जगह स्मृति और जेमिमा की दोस्ती और एकजुटता जगजाहिर है। जेमिमा की WBBL से गैर-मौजूदगी से टीम के संयोजन और रणनीति पर असर पड़ेगा। सोशल मीडिया पर फैंस ने इस भावनात्मक और मानवीय फैसले की सराहना की है, इसे दोस्ती और इंसानियत का उदाहरण बताया गया है।