टी20 विश्व कप 2026 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम अब हिस्सा नहीं लेगी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने आधिकारिक पत्र जारी कर बांग्लादेश को टूर्नामेंट से बाहर करने का निर्णय लिया है और उनकी जगह स्कॉटलैंड को ग्रुप सी में शामिल किया गया है। यह फैसला चार जनवरी से चल रहे विवाद और हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद आया है।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने भारत में सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए मैच खेलने से इनकार किया था। इस विवाद की शुरुआत आईपीएल 2026 में बांग्लादेश के स्टार तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज करने के बाद हुई। इसके बाद BCB ने टी20 विश्व कप में भारत में मुकाबले खेलने से इंकार कर दिया, जबकि ICC ने बार-बार सुरक्षा की गारंटी दी थी।

ICC ने भेजा अल्टीमेटम
आईसीसी ने बीसीबी को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था कि या तो भारत में मैच खेले या टूर्नामेंट से बाहर हो। 22 जनवरी को बांग्लादेश ने फिर भारत में खेलने से इनकार किया। इसके बाद 24 जनवरी को ICC ने आधिकारिक रूप से उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर दिया और स्कॉटलैंड को उनकी जगह शामिल किया।

BCB ने नियमों का उल्लंघन किया
ICC सूत्रों के अनुसार, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने पहले ही ढाका में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी जिद जाहिर कर दी थी, जबकि पहले से उन्हें ईमेल के जरिए चेतावनी दी गई थी। बोर्ड ने ICC को अपनी आधिकारिक स्थिति समय पर नहीं बताई, जिसे नियमों का उल्लंघन माना गया।

स्कॉटलैंड अब खेलेगा मैच
ग्रुप सी में शामिल स्कॉटलैंड अब बांग्लादेश के चार निर्धारित मैच खेलेगा:

  • 7 फरवरी: वेस्टइंडीज के खिलाफ (कोलकाता)

  • 9 फरवरी: इटली के खिलाफ (कोलकाता)

  • 14 फरवरी: इंग्लैंड के खिलाफ (कोलकाता)

  • 17 फरवरी: नेपाल के खिलाफ (मुंबई)

टूर्नामेंट का ग्रुप विवरण:

  • ग्रुप A: भारत, नामीबिया, नीदरलैंड्स, पाकिस्तान, अमेरिका

  • ग्रुप B: ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड, ओमान, श्रीलंका, जिम्बाब्वे

  • ग्रुप C: स्कॉटलैंड, इंग्लैंड, इटली, नेपाल, वेस्टइंडीज

  • ग्रुप D: अफगानिस्तान, कनाडा, न्यूज़ीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, UAE

बीसीबी अध्यक्ष अमिनुल इस्लाम बुलबुल और खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने कहा कि टीम भारत में मुकाबले नहीं खेलेगी, जबकि ICC ने कई बैठकों और वार्ता के बावजूद अपने निर्णय पर कायम रहा।

इस फैसले के साथ बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और खिलाड़ियों को आर्थिक और खेल संबंधी नुकसान उठाना पड़ सकता है, जबकि स्कॉटलैंड को ऐतिहासिक मौका मिल गया है।