वैभव सूर्यवंशी दोषी पाए गए तो बैन तय, दिग्गज ने लगाए गंभीर आरोप

वैभव सूर्यवंशी ने महज 14 साल की उम्र में वो कारनामा कर दिखाया जो बड़े-बड़े दिग्गज नहीं कर सके. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने इतनी छोटी सी उम्र में आईपीएल में महज 35 गेंदों में शतक ठोक दिया. उनकी इस पारी के बाद पूरी दुनिया हैरान है. वैभव सूर्यवंशी को दुनिया सलाम कर रही है लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो उनपर सवाल खड़ा कर रहे हैं. ऐसे ही एक दिग्गज हैं विजेंदर सिंह जिन्होंने देश को ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जिताया है. इस पूर्व मुक्केबाज ने आरोप लगाया कि वैभव सूर्यवंशी की उम्र में फर्जीवाड़ा है.

क्या बोले विजेंदर सिंह?

विजेंदर सिंह ने वैभव सूर्यवंशी की तूफानी बैटिंग देखने के बाद एक्स पर पोस्ट लिखा- भाई आजकल उम्र छोटी कर के क्रिकेट में भी खेलने लगे. विजेंदर सिंह का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि कई लोग विजेंदर सिंह को ही कोस रहे हैं. फैंस ने लिखा कि उसकी उम्र नहीं, टैलेंट देखो.

वैभव सूर्यवंशी पर क्यों लग रहा है ये आरोप?

वैभव सूर्यवंशी पर उम्र के फर्जीवाड़े का आरोप क्यों लग रहा है, आइए इसकी वजह आपको बताते हैं. दरअसल ये खिलाड़ी है तो 14 साल का लेकिन उनकी कद काठी काफी बड़ी है. साथ ही उनके शॉट्स भी कमाल हैं. वो 90-90 मीटर के छक्के लगा रहे हैं जो किसी भी 14 साल के बच्चे के लिए लगाना लगभग नामुमकिन लगता है. हालांकि बीसीसीआई के एज ग्रुप क्रिकेट में वैभव सूर्यवंशी कभी उम्र संबंधी मामले में फेल नहीं हुए.

अगर उम्र में धोखाधड़ी की तो…

आपको बता दें अगर कोई भारतीय क्रिकेटर उम्र की धोखाधड़ी में फंसता है तो उसपर बीसीसीआई कड़ी कार्रवाई करती है. उस खिलाड़ी पर बैन तक लग सकता है. उम्र की धोखाधड़ी करने वाले क्रिकेटर पर दो साल तक का बैन लगता है, जिसमें वो बीसीसीआई से जुड़े किसी टूर्नामेंट या लीग में नहीं खेल सकता.अंकित बावने, नीतीश राणा, रसिक सलाम, मनजोत कालरा, प्रिंस राम निवास यादव भी उम्र की धोखाधड़ी के दोषी पाए गए थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here