नई दिल्ली। वाइजैक में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका पर 9 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज कर 3 मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। यशस्वी जायसवाल की नाबाद शतकीय पारी (116*), कप्तान रोहित शर्मा के 75 रन और विराट कोहली की नाबाद 65 रनों की बदौलत टीम इंडिया ने लक्ष्य का पीछा बेहद आसानी से कर लिया। टेस्ट सीरीज की हार का बदला लेते हुए भारतीय टीम ने इस वनडे सीरीज में शानदार वापसी की। अब दोनों टीमें 9 दिसंबर से शुरू हो रही टी20 सीरीज पर फोकस करेंगी।

टॉस जीतकर मिली बढ़त

लंबे समय से टॉस में पिछड़ रही भारतीय टीम का भाग्य आखिरकार इस मैच में साथ दिया और सिक्का भारत के पक्ष में गिरा। गेंदबाजी चुनते ही भारतीय खिलाड़ियों का उत्साह चरम पर था। ओस का फायदा देखते हुए तेज गेंदबाजों ने शुरुआती दबाव बनाया और साउथ अफ्रीकी टीम 47.5 ओवर में 270 रन पर ढेर हो गई।

क्विंटन डिकॉक ने 106 रनों की बेहतरीन पारी खेलते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। यह उनके वनडे करियर का 23वां शतक रहा। कप्तान टेम्बा बावुमा 48 रन बनाकर अर्धशतक से चूक गए। भारतीय गेंदबाजों ने जरूरत के वक्त लगातार विकेट लेकर मेहमान टीम को संभलने नहीं दिया।

भारतीय गेंदबाजों ने कस दी नाक

अर्शदीप ने पहले ही ओवर में रयान रिकेलटन को शून्य पर लौटाकर भारत को धमाकेदार शुरुआत दिलाई। इसके बाद कुलदीप यादव (4/41) और प्रसिद्ध कृष्णा (4/66) ने मध्यक्रम को ध्वस्त कर दिया। जडेजा और अर्शदीप को एक-एक सफलता मिली। निचले क्रम में केवल केशव महाराज 20 रन बनाकर टिक सके।

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय बल्लेबाज़ चमके

271 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय ओपनिंग जोड़ी ने शुरुआत से ही मैच पर पकड़ बना ली। रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने 155 गेंदों में 155 रनों की साझेदारी कर मैच का रुख तय कर दिया। रोहित 75 रन बनाकर आउट हुए और इसी बीच उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर के 20,000 रन भी पूरे कर लिए।

जायसवाल का शतक और कोहली का कमाल

रोहित के आउट होने के बाद कोहली क्रीज पर आए और जायसवाल के साथ मिलकर रनगति को थमने नहीं दिया। जायसवाल ने शानदार अंदाज़ में 111 गेंदों में शतक पूरा किया। दूसरी ओर कोहली ने तेजी से रन जोड़ते हुए 40 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। दोनों खिलाड़ियों ने नाबाद रहते हुए 39.5 ओवर में भारत को जीत दिला दी।

जायसवाल 116* और कोहली 65* रन बनाकर लौटे और भारत ने एकतरफा अंदाज़ में मैच अपने नाम किया।