आईपीएल 2025 के 43वें मैच में 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का आमना-सामना हुआ. यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में खेला गया, जहां एक्ट्रेस श्रुति हासन भी मैच देखने पहुंची थीं. श्रुति ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की, जिनमें वह चेन्नई की टीम और महेंद्र सिंह धोनी को सपोर्ट करती नजर आईं. हालांकि, यह मैच उनके लिए अच्छा नहीं रहा, क्योंकि SRH के सामने CSK को करारी हार झेलनी पड़ी. अपनी पसंदीदा टीम को हारता देख श्रुति इतनी भावुक हो गईं कि स्टेडियम में ही रो पड़ीं. धोनी भी इस मैच में अपना जादू नहीं दिखा पाए, जिससे श्रुति को थोड़ी भी खुशी मिल पाती.
CSK की हार से मायूस हुईं श्रुति हासन
चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के मैच से श्रुति हासन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसमें वो काफी इमोशनल नजर आ रही हैं और खुद के आंसू पोछते हुए दिख रही हैं. अपनी पसंदीदा टीम को हारता देखकर उनका दिल टूट गया और वो मायूस हो गईं. श्रुति चाहकर भी अपने आप को रोने से नहीं रोक सकीं. बता दें उनके अलावा दिग्गज एक्टर अजीत कुमार भी अपने परिवार के साथ मैच देखने स्टेडियम पहुंचे थे. उनका बेटा चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी में नजर आया. यानी वो भी धोनी की टीम को ही सपोर्ट कर रहे थे.
चेन्नई को मिली करारी हार
सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को 8 गेंद शेष रहते 5 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया. SRH ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और CSK को महज 154 रनों पर समेट दिया. चेन्नई की ओर से युवा बल्लेबाज़ आयुष म्हात्रे ने ताबड़तोड़ 30 रन बनाए, जबकि डेब्यू कर रहे डेवाल्ड ब्रेविस ने 44 रनों की पारी खेली. हालांकि, कप्तान धोनी बल्ले से फ्लॉप रहे और सिर्फ 10 गेंदों में 6 रन ही बना पाए. SRH ने यह छोटा सा लक्ष्य 18.4 ओवर में हासिल कर लिया. आईपीएल इतिहास में पहली बार सनराइजर्स हैदराबाद ने चेपॉक में चेन्नई सुपर किंग्स को हराया है.