युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने हाल ही में दिए अपने एक बयान से सभी को चौंका दिया था. उन्होंने कपिल देव पर जान बूझकर टीम से निकालने का आरोप लगाया था. साथ ही ये खुलासा किया था कि इस घटना के बाद से वो उन्हें जान से मार देना चाहते थे. इसके लिए वो पिस्टल लेकर उनके घर चले गए थे. लेकिन उनकी मां को देखकर वो रुक गए. इस हैरतअंगेज खुलासे के बाद कपिल देव के साथी खिलाड़ी सुरिंदर खन्ना ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने योगराज सिंह को पागल तक बता दिया.
योगराज सिंह को लेकर क्या बोले सुरिंदर खन्ना?
भारतीय टीम के लिए 10 वनडे खेल चुके विकेटकीपर-बल्लेबाज सुरिंदर खन्ना ने योगराज सिंह को लेकर एक दिलचस्प बात कही है. उन्होंने भारतीय टीम को वर्ल्ड कप जिताने वाले पहले कप्तान पर दिए बयान के बाद युवराज सिंह के पिता को पागल बता दिया. सुरिंदर खन्ना ने कहा कि ‘वो क्रैक है और बिना सोचे कुछ भी बोल देता है.’ हालांकि, उन्होंने तुरंत योगराज सिंह अपना यार बताते हुए कहा कि ‘जैसा भी है हमार यार है. कपिल भी जानता है वो कुछ भी बोल देता है. कहां 1983 और कहां 2025 अब इस तरह की बातें कम मत करो.’
कपिल ने दी थी ऐसी प्रतिक्रिया
कपिल देव से भी योगराज सिंह के बयान को लेकर सवाल किए गए थे. उन्होंने तो अपने रिएक्शन से सभी को हैरान ही कर दिया. दरअसल, उन्होंने योगराज सिंह को पहचानने से ही इनकार कर दिया. पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, कौन है? किसकी बात कर रहे हो? इसके बाद उन्हें बताया कि योगराज सिंह टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता हैं. जिस पर कपिल ने कहा, अच्छा, और कुछ? वह इतना कहकर आगे निकल गए. बता दें योगराज सिंह भी कपिल देव की तरह की अपने करियर में भारतीय टीम के लिए सिर्फ 7 मैच ही खेल सके. उन्होंने एक टेस्ट मैच में 10 रन बनाने के साथ 1 विकेट चटकाए थे. वहीं 6 वनडे मुकाबलों में सिर्फ 1 रन बना सके थे और 4 विकेट हासिल की थी.