भारत और न्यूजीलैंड के बीच निर्णायक तीसरे वनडे से पहले भारतीय टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल और कोच गौतम गंभीर उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर में पहुंचे और भगवान शिव का आशीर्वाद लिया। दोनों ने अलग-अलग समय पर मंदिर में हाजिरी लगाई और टीम की सफलता के लिए प्रार्थना की।

केएल राहुल का महाकाल मंदिर दौरा
केएल राहुल ने रविवार को इंदौर के होलकर स्टेडियम में होने वाले मुकाबले से पहले महाकाल मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने नंदी की भी विधिवत पूजा की। राहुल पहले भी कई बार महाकाल के दर्शन कर चुके हैं। आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले वह अपने माता-पिता के साथ भस्म आरती में शामिल हुए थे, जबकि 2023 में इंदौर टेस्ट से पहले अपनी पत्नी अथिया शेट्टी के साथ मंदिर दर्शन किए थे।

मैदान पर भी राहुल का प्रदर्शन शानदार रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में उन्होंने शतक जमाया और 112 रन बनाकर नाबाद लौटे। इसमें 11 चौके और एक छक्का शामिल था। हालांकि, भारत को डेरिल मिचेल के शतक के चलते सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा, और सीरीज 1-1 से बराबर हो गई।

गौतम गंभीर और सितांशु कोटक ने भी किए दर्शन
भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर और बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक सुबह करीब 4 बजे महाकाल मंदिर पहुंचे और भस्म आरती में शामिल हुए। दोनों नंदी हॉल में लगभग दो घंटे रहे और टीम की जीत के लिए प्रार्थना की। आरती के बाद उन्होंने मंदिर की देहरी से महाकाल के दर्शन किए और नंदी को जल अर्पित किया। गंभीर इससे पहले भी चार बार भस्म आरती में शामिल हो चुके हैं और करीब पांच महीने पहले अपने परिवार के साथ दर्शन कर चुके हैं।