ब्रिसबेन के गाबा स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की एशेज टेस्ट सीरीज के दूसरे दिन-रात्रि मैच में ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने टेस्ट क्रिकेट में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। स्टार्क ने ब्रूक का विकेट लेकर पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम का रिकॉर्ड तोड़ दिया और सर्वाधिक विकेट लेने वाले बायें हाथ के तेज गेंदबाज बन गए।
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। शुरुआती ओवरों में ही स्टार्क ने इंग्लैंड को झटका दिया। उन्होंने बेन डकेट को लाबुशेन के हाथों कैच कराया और ओली पोप को बोल्ड करके पवेलियन भेजा। इसके बाद जैक क्रावले और जो रूट ने पारी को संभालने की कोशिश की।
दूसरे सत्र में माइकल नेसर ने क्रावले और रूट के बीच साझेदारी को तोड़ा, और स्टार्क ने ब्रूक को आउट करके अपनी बड़ी उपलब्धि दर्ज की। ब्रूक का विकेट स्टार्क का टेस्ट क्रिकेट में 415वां विकेट था, जिससे वह वसीम अकरम (414 विकेट) से आगे निकल गए।
मैच में क्रावले और रूट ने तीसरे विकेट के लिए 117 रन की साझेदारी की। क्रावले 93 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से 76 रन बनाकर आउट हुए, जबकि रूट ने अर्धशतक पूरा किया।
इस उपलब्धि के साथ मिचेल स्टार्क टेस्ट क्रिकेट में बायें हाथ के सबसे सफल तेज गेंदबाज बन गए हैं और ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए एक अहम मोड़ साबित हुए हैं।