भारत के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने कहा है कि टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की मौजूदगी माहौल बदल देती है। मोर्कल के अनुसार, ड्रेसिंग रूम में उनकी सकारात्मक ऊर्जा साफ दिखाई देती है और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दोनों का प्रदर्शन बेहतरीन रहा। अगर दोनों फिट रहें और इसी तरह खेलते रहें, तो 2027 टी20 विश्व कप के लिए उनकी टीम में जगह पक्की हो सकती है।

सफेद गेंद की टीम पर फोकस

मार्केल ने शुक्रवार को कहा कि पिछले दो हफ्ते भारतीय टीम के लिए निराशाजनक रहे हैं, लेकिन अब सोच-समझकर आगे की रणनीति बनाने का समय मिल गया है। उन्होंने जोर दिया कि अब पूरी ऊर्जा सफेद गेंद की टीम पर केंद्रित करनी होगी। पिछले कुछ वर्षों में टीम ने वनडे और टी20 में अच्छा खेल दिखाया है, और टेस्ट सीरीज जीतने के बाद दक्षिण अफ्रीका आत्मविश्वास से भरी टीम के रूप में मैदान में उतरेगी।

फॉर्मेट बदलना लाता है नई ऊर्जा

मोर्कल ने कहा कि रंगीन जर्सी और गेंद का रंग बदलना खिलाड़ियों में नई ऊर्जा भरता है। लेकिन लय में रही आत्मविश्वासी टीम हमेशा खतरनाक होती है। भारत को अगले एक-दो हफ्तों में मजबूत शुरुआत करनी होगी और पिछले दो हफ्तों की निराशा को पीछे छोड़ना होगा।

उन्होंने 2026 टी20 विश्व कप की तैयारियों के संदर्भ में कहा कि वनडे सीरीज केवल विश्व कप अभ्यास नहीं है। जब भी कोई खिलाड़ी भारत की जर्सी पहनता है, वह करोड़ों लोगों का प्रतिनिधित्व करता है।

रोहित और कोहली वनडे में खेलते रहेंगे

पिछले साल रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप जीत हासिल की थी, जिसके बाद दोनों ने इस फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा की। इसी साल मई में दोनों ने आईपीएल के बीच टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास लिया। यह फैसला इंग्लैंड दौरे से पहले लिया गया था।