भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन बल्लेबाजी कौशल से जुड़े सवाल का मजेदार जवाब दिया। तीसरे दिन के खेल के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बुमराह और पत्रकारों के बीच दिलचस्प वाक्या देखने मिला। एक पत्रकार ने बुमराह से भारतीय टीम के बल्लेबाजी के बारे में पूछा। यह जानते हुए भी कि भारतीय तेज गेंदबाज इस सवाल का जवाब देने के लिए उपयुक्त नहीं है, फिर भी पत्रकार ने पूछा कि वह इस मामले में उनका पक्ष जानना चाहते हैं।
बुमराह ने तुरंत ही जवाब दिया और पत्रकार से कहा कि टेस्ट मैच में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड किसके नाम है, उसे गूगल पर सर्च करें। पत्रकार ने पूछा, बुमराह बल्लेबाजी को लेकर आपकी क्या राय है। हालांकि, आप इस सवाल का जवाब देने के लिए उपयुक्त व्यक्ति नहीं हैं, लेकिन गाबा की परिस्थिति में टीम की स्थिति पर आपकी क्या राय है।
इस पर बुमराह ने कहा, ‘यह मजेदार सवाल है, लेकिन आप मेरी बल्लेबाजी क्षमता पर सवाल उठा रहे हैं। आपको गूगल करना चाहिए और पता करना चाहिए कि टेस्ट मैच में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड किसके नाम है।’ बुमराह के इस जवाब पर सभी ठहाके मारकर हंसने लगे। भारतीय टीम के उपकप्तान का इशारा 2022 में बर्मिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच पर था। उस मैच में बुमराह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर से 34 रन निकाले थे।
भारत को लगे शुरुआती झटके
तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज टीम इंडिया पर हावी रहे। भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में चार विकेट गंवाकर 51 रन बना लिए हैं और टीम इंडिया अभी भी 394 रन पीछे है। बारिश की आंख मिचोली के बीच तीसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। आखिर में 45 मिनट का खेल बचा था, लेकिन खराब रोशनी के कारण एक ही ओवर बाद अंपायर ने खेल रोक दिया था। खिलाड़ियों को वापस जाने कहा गया और कुछ देर बाद अंपायर्स ने दिन का खेल खत्म करने की घोषणा की। भारत की भी स्थिति अच्छी नहीं थी और दूसरे के बाद तीसरे दिन भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का दबदबा रहा।
बुमराह ने झटके छह विकेट
बुमराह ने ब्रिसबेन के गाबा में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 76 रन देकर छह विकेट झटके। बुमराह इस सीरीज भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने ही पर्थ में खेले गए पहले मुकाबले में टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। बुमराह अब तक इस सीरीज में सबसे ज्यादा 18 विकेट ले चुके हैं। इनमें दो फाइफर्स हैं।