टी20 विश्व कप 2026 में बांग्लादेश को खेलने से रोक दिया गया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने शनिवार को सभी बोर्ड सदस्यों को सूचित किया कि बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को शामिल किया जाएगा। आईसीसी के इस फैसले के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने विरोध जताना शुरू कर दिया। पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने आईसीसी पर पक्षपात का आरोप लगाया और संकेत दिया कि पाकिस्तान की टीम भी विश्व कप से बाहर रह सकती है।
पाकिस्तान का रुख: पीएम से चर्चा के बाद होगा अंतिम फैसला
नकवी ने कहा कि विश्व कप में भाग लेने का निर्णय केवल पाकिस्तान सरकार की सलाह पर लिया जाएगा। उन्होंने कहा, “हम वही करेंगे जो प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ कहेंगे। वह फिलहाल देश में नहीं हैं। जैसे ही वह लौटेंगे, अंतिम निर्णय साझा करेंगे। अगर सरकार कहे कि हमें नहीं खेलना चाहिए, तो आईसीसी किसी अन्य टीम को शामिल कर सकती है।” पाकिस्तान की टीम को अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलने हैं और 7 फरवरी को नीदरलैंड्स के खिलाफ पहला मुकाबला खेला जाएगा।
पाकिस्तान ने पहले भी आईसीसी को पत्र लिखा
ESPN Cricinfo की रिपोर्ट के मुताबिक, पीसीबी ने पहले ईमेल के जरिए आईसीसी को बताया था कि वह बांग्लादेश की मांग का समर्थन करता है, जिसमें भारत में मैच खेलने को लेकर सुरक्षा और राजनीतिक जोखिम का हवाला दिया गया था। पीसीबी ने ईमेल की कॉपी आईसीसी के अन्य बोर्ड सदस्यों को भी भेजी और बांग्लादेश के मैचों की मेजबानी की पेशकश भी की।
विवाद की शुरुआत
मामला तब गरमा गया जब कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बांग्लादेश के स्टार पेसर मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 से रिलीज किया। इसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भारत में मैच खेलने से इनकार किया और आयरलैंड को ग्रुप सी में भेजने का विकल्प रखा, ताकि बांग्लादेश को ग्रुप बी में स्थान दिया जा सके, जहां मैच श्रीलंका में हो रहे हैं।
आईसीसी ने 21 जनवरी को हुई बोर्ड बैठक में बांग्लादेश की मांग को बहुमत से खारिज कर दिया। आईसीसी ने बीसीबी को अल्टीमेटम दिया: तय कार्यक्रम के अनुसार भारत में मैच खेलो या टूर्नामेंट से बाहर हो जाओ। बांग्लादेश ने 22 जनवरी को फिर भारत में खेल से इनकार कर दिया। इसके बाद 24 जनवरी को आईसीसी ने आधिकारिक रूप से बांग्लादेश को टूर्नामेंट से बाहर किया और स्कॉटलैंड को ग्रुप सी में शामिल कर दिया।